Recent Posts

October 16, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं

1 min read
  • जनदर्शन में मिले 69 आवेदन
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद – कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के आज मंगलवार को कलेक्टोरेट सभा कक्ष में जनदर्शन में जिले के नगरीय, ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्रों से आये लोगों की मांग, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। जिस पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने उपस्थित अधिकारियों को उनके समाधान का निराकरण करने को कहा। जनदर्शन में 69 लोगों ने आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान कुछ समस्याओं का निराकरण जनचौपाल में ही किया गया, शेष आवेदनों के निराकरण के लिए निर्धारित समय तय की गई है।

आज के जनदर्शन में ग्राम करेली के गौकरण सिंह मरकाम ने अत्यधिक बिजली बिल आने की समस्या को लेकर पहुंचे थे, जिस पर कलेक्टर ने सीएसईबी को अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार ग्राम गोंदलाबाहरा के रंजीत ने कृषि भूमि सीमांकन करने, ग्राम बोरसी के शिवनंदन साहू ने भू-स्वामी जमीन पर कब्जा दिलाने, ग्राम करकरा के दादूराम यादव ने अंतर राशि दिलाने, ग्राम पाण्डुका के अजीज खान ने श्रवण यंत्र प्रदाय करने की मांग की। इसके अलावा छुरा की मंजू देवार ने आधार कार्ड एवं राशन कार्ड बनाने, ग्राम धवलपुर के तलकराम ने तेन्दूपत्ता की राशि दिलाने, ग्राम हिराबतर के ग्रामीणों ने ग्राम हिराबतर को अलग से ग्राम पंचायत बनाने, छुरा में आदिवासी कन्या आश्रम शाला का त्वरित जीर्णोद्धार करवाने, ग्राम गायडबरी के आवासपारा में ट्रांसफार्मर लगाने, ग्राम पंचायत गायडबरी के मॉ जतमई संचालन ग्रामसभा समिति ने अतिक्रमण हटाने, ग्राम रोहिना के सरपंच ने सुन्दरपरा शासकीय प्राथमिक शाला जर्जर भवन का मरम्मत कराने, ग्राम नवापारा के उग्रसेन यादव ने सीमांकन प्रतिवेदन प्रदान करने, ग्राम खड़मा की धनेश्वरी ने शौचालय निर्माण हेतु राशि प्रदान करने, ग्राम कासरबाय के समस्त ग्रामवासियों ने प्राथमिक शाला कासरबाय में प्राधन पाठक की नियुक्ति करने, गरियाबंद के वार्ड नम्बर 13 निवासी टिकेश कुम्भकार ने स्वामी आत्मानंद स्कूल में दाखिला कराने आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर अरविन्द पाण्डेय सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।