Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने अधिकारी-कर्मचारियों को दिलाई सड़़क सुरक्षा की शपथ

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • शासकीय सेवकों ने सड़़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की ली शपथ

गरियाबंद । कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में टी.एल बैठक में मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा संबंधी अपनाये जाने वाले प्रावधानों की शपथ दिलाई। उन्होंने सड़क पर वाहन चलाते समय सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखने, सड़क एवं यातायात नियमों का हमेशा पालन करने की शपथ अधिकारी-कर्मचारियों को दिलाई।

शासकीय सेवकों ने समर्पित भाव से सड़क सुरक्षा हेतु नियमित रूप से कार्य करने तथा दूसरों को सड़क सुरक्षा हेतु शिक्षित जागृत करने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली। इस दौरान बैठक में मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों को पावर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा नियमों संबंधी अच्छी आदतों के बारे में विस्तारपूवर्क बताया गया। इस दौरान डीएफओ मणिवासगन एस, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर अविनाश भोई सहित एसडीएम सहित जिला अधिकारीगण मौजूद रहे।