Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर क्षेत्र के पहले दौरे पर पहुंचे गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल कर रहे विभिन्न शासकीय कार्यों का निरीक्षण, मचा है हड़कंप

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • पदभार ग्रहण करने के पश्चात् एक माह बाद कलेक्टर दीपक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ रीता यादव के साथ औचक निरीक्षण में पहुंचे

मैनपुर । गरियाबंद में नवपदस्थ कलेक्टर दीपक अग्रवाल पदभार ग्रहण करने के एक माह बाद आज शुक्रवार को पहलीबार आदिवासी विकासखंड मैनपुर क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे है कलेक्टर दीपक अग्रवाल और जिला पंचायत सीईओ रीता यादव के औचक निरीक्षण से शासकीय कार्यालयों में हड़कंप मच गई है कलेक्टर दीपक अग्रवाल सबसे पहले जनपद पंचायत कार्यालय मैनपुर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये इस दौरान उन्होने जनपद कार्यालय के सभी कक्षों का निरीक्षण कर साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया साथ ही जनपद पंचायत कार्यालय के विभिन्न कक्षों मे इधर उधर रखे शासकीय दस्तावेजों व सामग्रीयों को देखकर जमकर नाराजगी जतायी और तत्काल सभी शासकीय दस्तावेजों एवं सामग्रियों को व्यवस्थित रखने के साथ नियमित रूप से साफ सफाई कार्य करने का निर्देश दिया है।

गरियाबंद कलेक्टर के औचक निरीक्षण से विभिन्न शासकीय कार्यालयों में हड़कंप मचा हुआ है साथ ही कलेक्टर दीपक अग्रवाल एवं जिला सीईओ रीता यादव क्षेत्र में विभिन्न शासकीय कार्यो का निरीक्षण कर रहे है। इस मौके पर जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री अंजली खलको, मनरेगा परियोजना अधिकारी रमेश कंवर, एसडीओ गुप्तेश्वर साहू, पंचायत इंस्पेक्टर राजकुमार धुर्वा, एडीशनल सीईओ दिनेश सांडिल्य, डी.के. नागवंशी एवं विभिन्न अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।