Recent Posts

February 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक ने प्राकृतिक आपदा के दो प्रकरण में आठ लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत किये

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद । गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक ने प्राकृतिक आपदा से मृत्यु के दो प्रकरण में मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमलीपदर तहसील के ग्राम काण्डेकेला निवासी 47 वर्षीय पदमन सिंह मांझी की 17 सितम्बर 2022 को तेलनदी के पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने के कारण उनके निकटतम परिजन उनकी पत्नी श्रीमती मंटोरा बाई को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

इसी प्रकार राजिम तहसील के ग्राम बारूला निवासी 45 वर्षीय दुलारी बाई की 19 मार्च 2022 को अग्नि दुर्घटना से मृत्यु हो जाने के कारण उनके निकटतम परिजन उनके पति महेश कुमार को 4 लाख रुपये स्वीकृत की गई है।