गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक ने जिला स्तरीय राज्योत्सव आयोजन के लिए दिया आवश्यक दिशा निर्देश
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- 01 नवंबर को गरियाबंद गांधी मैदान में होगा जिला स्तरीय राज्योत्सव
गरियाबंद । 21 अक्टूबर 2022/ राज्य शासन द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार जिला मुख्यालय गरियाबंद में 01 नवम्बर को जिला स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन स्थानीय गांधी मैदान में किया जायेगा। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक द्वारा जिला प्रमुख अधिकारियों को राज्योत्सव आयोजन के संबंध में निर्देश देते हुए संबंधित विभागों को कार्य दायित्व भी सौंपे गए। जिला मुख्यालय में 01 नवम्बर को एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
कार्यक्रम स्थल पर विभागीय प्रदर्शनी के माध्यम से उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जायेगा। स्थानीय कलाकारों के द्वारा उक्त दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी। 01 नवम्बर की रात्रि शासकीय भवनो में रोशनी की जायेगी। जिला स्तरीय राज्योत्सव में जिला मुख्यालय स्थित प्रमुख विभागों के थीम आधारित स्टॉल लगाये जायेंगे। महिला समूहों के स्टॉल भी लगाये जायेंगे। कलेक्टर द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विभागीय अधिकारियों को कार्य दायित्व सौंपे गये हैं। जिसके तहत सम्पूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री अविनाश भोई तथा सहायक नोडल अधिकारी एस.डी.एम गरियाबंद श्री हितेश पिस्दा को बनाया गया है। इसके अलावा नगर पालिका गरियाबंद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आयोजन स्थल का साफ-सफाई, स्टॉल निर्माण कार्य पी.डब्ल्यू.डी, साउंड एवं लाइट व्यवस्था विद्युत यांत्रिकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, विभागीय स्टॉल आबंटन महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार को सौंपा गया है तथा कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार का दायित्व जनसम्पर्क विभाग को सौंपा गया है।