Recent Posts

November 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक ने जन चौपाल में समस्या सुनकर समस्याओं का निराकरण करने का दिया निर्देश

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • जन चौपाल में 48 लोगो ने कलेक्टर को बताई समस्या और दिये आवदेन

गरियाबंद . जिला कार्यालय गरियाबंद में प्रत्येक सप्ताह सोमवार को आयोजित जनचैपाल में कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आये 48 लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर आवेदकों को उनकी समस्या के निराकरण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनचैपाल में 48 नागरिकों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये।

जनचैपाल में ग्राम घुटकुनवापारा के दानीराम, कुलेश्वर ध्रुव, पीताम्बर ने काबिज जमीन का वन अधिकार पत्र दिलाने, ग्राम पंचायत गुरजीभांठा के आवेदकगण ने सरपंच व सचिव के द्वारा बिना कार्य किये भारी मात्रा में भ्रष्टाचार करने, ग्राम अतरमरा के भोजराम सिन्हा ने पशुशेड निर्माण, ग्राम बिन्द्रानवागढ़ के देवराम मरकाम ने उम्र बढ़ाकर फर्जी तरीके से वृद्वा पेंशन पाने वाले के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने, ग्राम कोड़ोहरदी के युवराज ध्रुव ने वन भूमि पट्टा प्रदाय करने, ग्राम कोपरा की सरपंच श्रीमती योगेश्वरी साहू ने क्षतिग्रस्त तटबंध का वैकल्पिक एवं स्थायी निर्माण के संबंध में, ग्राम बासीन के आवेदकगण ने बंदोबस्त त्रुटि सुधार, ग्राम कोसमबुड़ा की मीनाक्षी ने सहा. शिक्षक भर्ती 2019 में विशेष पिछड़ी जनजाति अभ्यर्थी को स्थान देने के संबंध में, ग्राम मैनपुरकला की श्रीमती परमीलाबाई नेताम ने क्षतिग्रस्त नहर के मरम्मत कराने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये। संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर निराकरण के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री जे.आर. चैरसिया, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर, एस.डी.एम सर्वश्री विश्वदीप यादव, अविनाश भोई, टी.आर देवांगन और हितेश पिस्दा तथा डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल एवं सुश्री अर्पिता पाठक सहित सभी विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।