Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक पहुंचे राजापड़ाव शोभा क्षेत्र के दौरे पर

  • शेख हसन खान गरियाबंद
  • लंबे समय के बाद कोई कलेक्टर पहुंचे राजापड़ाव शोभा के दौरे पर, क्षेत्र के विकास को लेकर ग्रामीणों में जगी उम्मीद

मैनपुर – गरियाबंद के नवपदस्थ कलेक्टर प्रभात मलिक पहली बार मैनपुर क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे और उन्होने राजापड़ाव शोभा का भी दौरा किया ग्राम शोभा में लंबे समय के बाद कलेक्टर पहुंचने पर क्षेत्र के ग्रामीणो में विकास को लेकर उम्मीद जगी है। कलेक्टर प्रभात मलिक गुरूवार दोपहर 1 बजे नक्सल प्रभावित क्षेत्र राजापड़ाव शोभा अचानक पहुंचे और शोभा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराने का जिला चिकित्सा अधिकारी एन नवरत्न को निर्देश दिया है साथ ही यहां स्वास्थ्य के में गर्भवती माताओं के प्रसुति हेतु उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।

शोभा स्थित प्राथमिक शाला और मिडिल स्कूल का भी निरीक्षण किया यहां शिक्षक की समस्याओं से क्षेत्र के लोगो ने अवगत कराया कलेक्टर ने तत्काल शिक्षक की समस्या का समाधान किया और स्कूल आश्रम भवन जर्जर स्थिति को देखते हुए इसके मरम्मत के लिए प्रकलन तैयार करने को कहा है। लंबे समय बाद कोई कलेक्टर के शोभा क्षेत्र पहुंचने से इस क्षेत्र के लोगो में विकास कार्यो को लेकर एक उम्मीद जगी है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कलेक्टर प्रभात मलिक को बताया शोभा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जा आज से चार वर्ष पहले मिला है लेकिन भवन नही होने के कारण आंगनबाड़ी के भवन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालित किया जा रहा है। कलेक्टर ने जल्द शोभा में अस्पताल भवन के समस्या का समाधान करने और नया भवन निर्माण करने का बात कही है।
शोभा राजापड़ाव क्षेत्र के हजारो ग्रामीण समस्याओं को लेकर 15 जून को चक्काजाम करने नेशनल हाइवे पहुंचे थे जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद वापस लौटे। ज्ञात हो कि राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर इस क्षेत्र के 8 ग्राम पंचायत अड़गड़ी, शोभा, गोना, कोकड़ी, भूतबेड़ा, गरहाडीह, गौरगांव, कुचेंगा के 65 ग्राम पारा टोला के लगभग 8 हजार ग्रामीण 15 जून 2022 दिन बुधवार को नेशनल हाइवे 130 सी में चक्काजाम करने पहुंचे थे तब स्थानीय अधिकारियो ने पहुंचकर ग्रामीणो को आश्वासन दिया की जिला प्रशासन गरियाबंद इस क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयास कर रही है और इस क्षेत्र में बिजली विहीन ग्रामो में बिजली लगाने करोड़ो रूपये स्वीकृत किया जा चुका है टाइगर रिजर्व क्षेत्र के कारण कुछ नियम के चलते बिजली नही लग पा रही है और जल्द ही इस समस्या का समाधान कर लिया जायेगा।

इस क्षेत्र के ग्रामीणो ने नदी नालो में पुल पुलिया, भूतबेड़ा में हाईस्कूल, शोभा में हायर सेकेंडरी स्कूल एवं आश्रम शाला खोलने के साथ ही पट्टा उपलब्ध कराने और जल जीवन मिशन के तहत कई गांवो में पेयजल सप्लाई के लगाये गये टंकी और नलो से पानी नही निकलने के साथ ही अनेक समस्याओं के समाधान की मांग किया था और एक ज्ञापन स्थानीय अधिकारियो को सौपकर बगैर चक्काजाम करे वापस लौट गये थे तब अधिकारियों ने क्षेत्र के ग्रामीणो को आश्वास्त किया था कि जल्द ही गरियाबंद जिला के कलेक्टर शोभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचेंगे और गरियाबंद के नवपदस्थ कलेक्टर प्रभात मलिक गुरूवार को अचानक राजापड़ाव, अड़गड़ी, जरहीडीह, शोभा के दौरे पर पहुंचे इस दौरान उन्होने क्षेत्र के ग्रामीणो से मूलाकात किया उनके समस्याओं को गंभीरता से सूना और जल्द ही समस्याओं का निदान करने की बात कही है और कलेक्टर ने एक माह के भीतर फिर क्षेत्र के दौरे पर आने की बात कही है कलेक्टर के शोभा क्षेत्र के दौरे से क्षेत्र के ग्राीमणो में एक विकास की उम्मीद जगी है। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव, एसडीएम हितेश पिस्दा, जनपद सीईओ आशीष अनुपम टोप्पो, तहसीलदार नीलमणी दुबे, नायब तहसीलदार वसीम सिद्दकी, थाना प्रभारी सूर्यकांत भारद्वाज, वन विभाग के एसडीओ राजेन्द्र सोरी, मनरेंगा परियोजना अधिकारी रमेश कंवर, जिला चिकित्सा अधिकारी एन नवरत्न एवं विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र ध्रुव व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।