Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

देशभक्ति की भावना के साथ स्वतंत्रता का संदेश लेकर गरियाबंद कलेक्टर- एसपी के साथ दौड़ा गरियाबंद

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • राष्ट्र प्रेम की जुनून के साथ स्वतंत्रता दौड़ में शामिल हुए स्कूली बच्चे, युवा और नागरिकगण

गरियाबंद। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार आजादी के 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी गरियाबंद जिले में आज स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। देश की एकता, अखंडता और स्वतंत्रता को अक्षुण रखने का संदेश लेकर आज सुबह पुलिस परेड ग्राउंड गरियाबंद से कलेक्टर दीपक अग्रवाल और वरिष्ठ पुलिस कप्तान श्री अमित तुकाराम कांबले के साथ पूरा गरियाबंद शहर स्वतंत्रता दौड़ में शामिल हुआ। स्वतंत्रता का संदेश लेकर जिले के स्कूली बच्चे, युवा और गणमान्य नागरिकों ने जोश और जुनून के साथ रिमझिम बारिश में दौड़ लगाई। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस दौड़ में खेल संघों के पदाधिकारी, खिलाड़ियों, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस के छात्र छात्राओं, स्काउट गाइड के सदस्य, पुलिस के जवान सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने भी शिरकत की।

स्वतंत्रता दौड़ सुबह सात बजे गरियाबंद के पुलिस लाईन से प्रारंभ हुई जो जिला कार्यालय परिसर रोड (देवभोग रोड) तरफ होते हुए आगे जाकर वापस पुलिस परेड ग्राउंड में समाप्त हुई। इस दौरान अपर कलेक्टर अरविन्द पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चंद्राकर, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, राकेश गोलछा, एसडीएम विशाल महाराणा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके सारस्वत, सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली बच्चे, गणमान्य नागरिक स्वतंत्रता दौड़ में शामिल हुए।

स्वतंत्रता दौड़ में शामिल सभी लोगों ने सहिष्णुता एवं देशभक्ति का परिचय देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। स्वतंत्रता दौड़ के समापन अवसर पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिलेवासियों को स्वतंत्रता की 77 वी वर्षगांठ की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि हमको स्वतंत्रता दिलाने वाले शहीदों के योगदान को याद करते हुए राष्ट्रीय एकता और सद्भावना को अक्षुण बनाना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने देशभक्ति की भावना से जोश और जुनून के साथ स्वतंत्रता दौड़ में शामिल स्कूली बच्चे, नागरिकों और युवाओं को बधाई दी। इस दौरान कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान वाले प्राप्त करने धावकों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।