गरियाबंद डीएफओ मयंक अग्रवाल एवं उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक आयुष जैन ने हाथियों से ग्रामीणों की सुरक्षा के सबंध में दी जानकारियां
1 min read![](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG-20210616-WA0022.jpg)
- मानव-हाथी द्वन्द प्रबंधन कार्यशाला समपन्न
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
मैनपुर – आज बुधवार को गरियाबंद वन मण्डल एवं उदन्ती सीतानदी टाईगर रिजर्व के फ्रंटलाईन स्टाफ एवं हाथी मित्रदल के क्षमता विकास के लिये जंगली हाथियों के प्रबंधन, हाथियों का व्यवहार एवं मानव-हाथी द्वन्द प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए वन मण्डलाधिकारी मयंक अग्रवाल ने हाथियों के प्रबंधन के लिये अधिक से अधिक ग्रामीणों को हाथियों के व्यवहार से परिचित कराने के लिये जोर दिया। श्री मयंक अग्रवाल ने कहा कि हाथियों के साथ सहजीवीता का संबंध होना चाहिए, ‘‘हाथी इस क्षेत्र में नये हैं इसलिये इनके साथ जीने की कला तथा सुरक्षा के उपाय अपनाकर हम उत्कृष्ट प्रबंधन करेंगे जिससे जन-धन की हानि को न्यूनतम किया जा सके। ग्रामीणों द्वारा हाथियों के व्यवहार को समझकर उचित दूरी बनाकर रखा जावे तथा हाथियों को उनके प्राकृतिक आवास में उन्मुक्त विचरण करने देने के लिये लोगों को प्रेरित करना होगा। प्रशिक्षण में उपस्थित उदन्ती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उप निदेशक आयुष जैन नें लोगों को हाथियों से दूर रहने के लिये प्रेरित किया।
![](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG-20210616-WA0022-1024x480.jpg)
उन्होंने कहा कि लोग हाथियों के नजदीक ना जाये और ना ही उन्हें आक्रोशित करें हाथियों के साथ हम सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करेंगे तो प्रतिउत्तर में हाथी भी शांत रहेगा और ऐसे में जनहानि की संभावनाए नगण्य होंगी। हमें समय के साथ हाथियों के व्यवहार को आत्मसात करके अनुकूल वातावरण बनाना होगा जिससे जनधन की हानि को न्यूनतम स्तर पर ला सकें। अम्बिकापुर से आये हाथी विशेषज्ञ प्रभात दुबे नें हाथी प्रबंधन के संबंध में हाथियों के व्यवहार को विस्तार पूर्वक बताया। श्री प्रभात दुबे नें मानव हाथी द्वन्द प्रबंधन करने के उपाय तथा जंगली हाथियों के प्रबंधन विषय पर अपनाये जाने वाली विधियों को बताया। प्रशिक्षण में मस्थ हाथी का व्यवहार, लोनर हाथी का व्यवहार, छोटे-बड़े दल का व्यवहार, हाथियों को होम रेंज, डिप्रेशन एग्रेशन, डायरेक्शनल मुवमेंट, नॉर्मल मुवमेंट, हाथियों से सुरक्षित रहने के उपाय को अपनाने के लिये प्रकाश डाला।
![](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG-20210616-WA0023-1024x768.jpg)
प्रशिक्षण में वन मंडल गरियाबंद एंव उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के वन अधिकारी कर्मचारी हाथी प्रभावित क्षेत्र मैनपुर, धवलपुर, दबनई,छिन्दौला, फरसरा, लूठापारा, उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के ग्रामों के लोग एंव पुरे वनमंडल गरियाबंद के सरपंच जनप्रतिनिधि वरिष्ठ नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।