Recent Posts

January 26, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद जिला शिक्षा अधिकारी पर गिरा गाज, मुख्यमंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर को हटाया

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • मैनपुर पायलीखण्ड,बेहराडीह हीरा खदान का मामला कोर्ट में है राज्य सरकार द्वारा प्रयास जारी – भुपेश बघेल
  • मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने पत्रकारवार्ता में कहा कि अगली बार मैनपुर क्षेत्र के दौरे पर पहुचेंगे

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के हीरा खदान का मामला कोर्ट में हैै,सरकार द्वारा हाईकोर्ट में केस लगाया गया है लेकिन अब तक उसकी सुनवाई नही हुई है, मैने विभाग से कहा कि इस मामले में जो भी फैसला कोर्ट से आयेगा उसके हिसाब से आगे बढें क्योकि ज्यादा लंबे समय तक इस रोकना उचित नही है, उक्त बाते छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने गरियाबंद में पत्रकारो से चर्चा करते हुए कहा। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जल्द ही मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के दौरे पर आयेंगे, हाथी प्रभावित ग्रामो मे ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर आज समीक्षा बैठक में वन विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिया गया है कि नरवा योजना के तहत हाथी प्रभावित जंगल क्षेत्रो में नदी में कार्य कर प्रर्याप्त पानी के साथ चारा की व्यवस्था किया जाये जिससे हाथियों का दल गांव आबादी ईलाके में न आये ।

जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद पर कार्यवाही करने की बात कही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने

पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों ने गरियाबंद जिले में बदहाल शिक्षा व्यवस्था और शिक्षको का गलत तरीके से स्थानांतरण के चलते ग्रामीण ईलाके खासकर मैनपुर ,देवभोग क्षेत्रो में कई स्कूल एक शिक्षकीय और कई स्कूल शिक्षक विहीन होने की जानकारी देने पर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी पर कार्यवाही किया जायेगा साथ ही मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने गरियाबंद से रवाना होने से पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर को हटाने का आदेश भी दिये जाने की जानकारी मिली है।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भावसिग साहू, जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जनक ध्रुव, गरियाबंद जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ललिमा ठाकुर, जनपद पंचायत फिगेश्वर अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।