ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम ने युवाओं को दिया खेल सामग्री
ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने मैनपुर क्षेत्र के एक दर्जन ग्रामों के युवाओं को दिया खेल सामग्री
मैनपुर थाना में थाना प्रभारी एंव सरपंचो ने किया क्रिकेट कीट का वितरण
रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित थाना मैनपुर में आज सोमवार को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के 12 ग्रामो के युवाओं को क्रिकेट कीट का वितरण किया गया पिछले दिनों मैनपुर क्षेत्र के दौरे पर पहुचे पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कई ग्रामों का दौरा किया था और युवाओं तथा सरपंचो से उनके समस्याओं को जाना था तब ग्राम के युवाओं ने क्रिकेट सामग्री खेलकूद के लिए उपलब्ध कराने की मांग किया था.
गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने मैनपुर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढाने के लिए 12 ग्रामों के युवाओं को आज क्रिकेट कीट का वितरण करवाया इस मौके पर प्रमुख रूप से थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर, हरदीभाठा ग्राम पंचायत के सरपंच दुलिया बाई ध्रुव , जाडापदर के सरपंच हरचन्द्र ध्रुव , जिडार के सरपंच धनेश्वरी नागेश, ए.एस आई अजय सिंह, सुरेश निषाद सहित आसपास ग्रामों के सरपंच व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे इस दौरान ग्राम पंचायत हरदीभाठा के सरपंच श्रीमती दुलिया बाई ध्रुव ने कहा गरियाबंद जिला के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने पिछले दिनों हमारे समस्याओं को हमारे बीच में आकर सुना था.
और आज हमारे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढाने व क्षेत्र के दबी प्रतिभाओं को निखारने के लिए क्रिकेट सामग्री का वितरण करवा रहे है जिसका जितना प्रशंसा किया जाए कम है, उन्होने इसके लिए गरियाबंद जिला के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल का आभार व्यक्त किया है, साथ ही थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर ने कहा मैनपुर क्षेत्र के अन्य ग्रामों के भी युवाओं को खेल सामग्री का वितरण पुलिस विभाग द्वारा किया जाऐगा उन्होने सभी लोगो से अपील किया है कि क्षेत्र की जनता को कोई भी परेशानी हो अपनी समस्याओं को बेझिंझक बेखौफ थाना में आकर बताए उनके हर समस्या का समाधान किया जाऐगा उन्होने सभी क्षेत्र के जनता से अपील किया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन के द्वारा जारी गाईडलाईन का पालन किया जाए और मास्क तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें । इस मौके पर मैनपुर थाना स्टाप एंव क्षेत्र के ग्रामीण जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।