गरियाबंद करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत – मोबाइल केबल गड्ढा खुदाई के दौरान घटना
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद । गरियाबंद जिले से एक दर्दनाक खबर निकल कर सामने आ रही है मोबाइल कनेक्शन वायर जोड़ने के लिए गड्ढा खोदते समय बिजली के करंट के चपेट में आने से मैनपुर भाटीगढ़ निवासी युवक चम्मन लाल साहू दर्दनाक मौत हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, मैनपुर से 3 किलोमीटर दूर ग्राम भाटीगढ निवासी चम्मन लाल साहू उम्र लगभग 40 वर्ष एक मोबाइल कंपनी में केबल वायर जोड़ने का कार्य कर रहा था। प्रतिदिन की तरह आज अपने साथियों के साथ केवल वायर जोड़ने का कार्य करने के लिए मैनपुर सिकासार क्षेत्र में गया हुआ था और सुबह 8:00 बजे के आसपास गड्ढा खोद रहा था। गड्ढा खोदने के बाद वायर जोड़ने के लिए वह गड्ढे की भीतर उतरा था कि अचानक करंट लगने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक जिस स्थान पर गड्ढा खोदकर केबल वायर जोड़ने का कार्य कर रहा था उसके नजदीक बिजली के हाई टेंशन तार के खंभे भी है। इस दौरान अचानक करंट लगने से युवक की मौत हो गई। युवक को तत्काल जिला अस्पताल गरियाबंद इलाज के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौपा गया परिजनों ने शाम को मैनपुर भाटीगढ़ में उनका अंतिम संस्कार किया।
मृतक के परिजनों ने बताया युवक मजदूरी केवल वायर जोड़ने का कार्य कर जीवन यापन कर रहा था उनके दो बच्चे भी है परिजनों ने बताया आज सोमवार को सुबह अपने साथियों के साथ चम्मन लाल साहू केवल वायर जोड़ने गया था उनके साथियों ने करंट लगने की जानकारी फोन से दिया तो परिजन तत्काल गरियाबंद जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था इस मामले रिपोर्ट गरियाबंद थाना में किया गया है। पुलिस द्वारा मामले में जांच की बात कही गई है।
- बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया
बिजली विभाग मैनपुर के अधिकारी संजीव बंजारे ने बताया जहां पर केवल वायर जोड़ने के लिए गड्ढा खोदा गया था उसके नजदीक बिजली के खंबे है और इस दौरान बिजली के करंट लगने से युवक की मौत होने की जानकारी मिली है विभाग द्वारा जांच किया जा रहा है,
