Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद के उरमाल शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ने बनाया रिकार्ड – 30 दिनों में 102 सफल डिलीवरी 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर ब्लाक के दूरस्थ क्षेत्र उरमाल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के चलते क्षेत्र की ग्रामीणों की बढ़ी भरोसा
  • दिसम्बर 2021 में भी उरमाल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डिलीवरी के मामले में बना चुका है रिकार्ड

गरियाबंद। ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में असुविधा और लापरवाही के कारण लोग इलाज कराने निजी अस्पतालों की ओर जाना पसंद करते है लेकिन आप को यह जानकर बड़ा आश्चर्य होगा और यह सुखद समाचार निकलकर सामने आई है कि गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के दुरुस्त वनांचल में बसा ग्राम उरमाल स्थित शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ने 30 दिनों के भीतर 102 सफल डिलवरी करवाने का रिकार्ड अपने नाम किया है। साथ ही एक नया किर्तिमान स्थापित किया है। शायद पूरे प्रदेश में यह पहला ऐसा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जहां एक माह के भीतर 102 लोगों की सफल डिलीवरी जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित है साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का शासकीय अस्पताल के प्रति अब विश्वास बढ़ता जा रहा है।

तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 55 कि.मी. दूर मैनपुर विकास के ग्राम उरमाल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक माह के भीतर नवम्बर माह में 102 प्रसव डिलवरी करवाकर यह प्राथमिक केन्द्र प्रदेश स्तर पर अपना एक अलग पहचान बनाया है। मतलब प्रतिदिन 3 से ज्यादा प्रसव कर मॉ और बच्चे को सुरक्षित रखने में सफलता हासिल किया है जबकि इतनी संख्या में तहसील मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर में भी नहीं हो पाया है। यही वजह है कि अफसरों के अलावा क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि भी अस्पताल प्रबंधन उरमाल की प्रसंशा करते नहीं थकते । मिली जानकारी के अनुसार नवम्बर 2024 में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उरमाल में 102 सफल प्रसव डिलीवरी कराया गया है। इस अस्पताल के ग्रामीण चिकित्सक सहायक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सनत कुम्भकार, स्टॉप नर्स तेजस्वी साहू, भानुमति ध्रुर्वा ए एन एम डोम कुमारी दिवान लेब टेक्नीसियन प्रेमलाल सिन्हा फार्मसिट,तुलसी राम सिन्हा,भागवती साहू, टिकेश्वरी साहू, हिमांशु सोनवानी, चन्द्रकांता एवं चोहन अस्पताल के पूरे स्टाप के अथक प्रयास से इस अस्पताल को एक नई पहचान मिली है। जबकि अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की बात करे तो अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कई जगह 4-20 लोगो की डिलवरी का आंकड़ा मिलता है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उरमाल को सफल डिलवरी के मामले में जहां पूरे गरियाबंद जिले में एक अलग पहचान मिला है। वही अन्य प्रदेश ओड़िसा में भी इस अस्पताल की सफलता की चर्चा सूनी जाती है।

  • क्या कहते हैं डॉक्टर कुम्भकार

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उरमाल के ग्रामीण चिकित्साक सहायक सनत कुम्भकार ने बताया प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को प्रतिमाह 10 प्रसव डिलवरी का टारगेट रहता है। उन्होंने बताया हमारे उरमाल प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में नवम्बर 2024 में 102 लोगो की सफल डिलवरी प्रसव किया गया है। कुछ सिजर वाले मामले को जिला मुख्यालय गरियाबंद रिफर किया गया नहीं तो हमारा आंकड़ा 110 के उपर होता । डॉ. कुम्भकार ने बताया क्षेत्र के लोगो को इस सरकारी अस्पताल के प्रति काफी विश्वास देखने को मिलता है और अभी तक सब ठीक है सभी का अच्छा सहयोग है हमारे अस्पताल में 102 एम्बूलेंस की भी सुविधा है। उन्होंने बताया हमारे प्रथमिक स्वास्थ्य के अंदर 6 सेक्टर आते है।

  • प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन बेहद जर्जर बावजूद इसके स्वास्थ्य सुविधा बेहतर

मैनपुर विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उरमल की भवन बेहद जर्जर स्थिति में यहां बरिश के दिनो में पानी का रिसाव होता है और यहां के स्वास्थ्य अमला के लगन और के कारण स्वास्थ्य सुविधा काफी बेहतर है। शासन को चाहिए कि इस अस्पताल मे मूलभूत बुनियादी सुविधाओं को जल्द उपलब्ध कराया जाना चाहिए।

एक नज़र इधर भी देखे...