गरियाबद कलेक्टर आकाश छिकारा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फिंगेश्वर का निरीक्षण किया
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली
गरियाबंद। कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज विकासखण्ड मुख्यालय फिंगेश्वर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच कर सेवाओं और सुविधाओं का अवलोकन एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, एसडीएम सुश्री पूजा बंसल उपस्थित थे। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में निरीक्षण के दौरान अस्पताल में रोगियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुए, ओपीडी सेवाओं, भर्ती की सुविधा, प्रसव कक्ष, प्रयोगशाला, रोगी वार्ड एवं प्रसव कक्ष स्टोर रूम, टीकाकरण कक्ष, नेत्र विभाग आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी भी प्राप्त की।
उन्होंने अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता, टीकाकरण, एएनसी रजिस्ट्रेशन, गर्भवती महिलाओं की जानकारी लेते हुए संस्थागत प्रसव व होम डिलीवरी के संबंध में चिकित्सकों से चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली दवाइयों का वितरण समय-समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों और स्वास्थ्य सुविधाओं को देखकर मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर स्वास्थ्य केन्द्र में मिल रही भोजन एवं चिकित्सकीय सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही फार्मासिस्ट से दवाओं की जानकारी भी ली। इस दौरान मरीजों और उनके परिजनों ने बताया कि उन्हें अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ भोजन भी समय पर उपलब्ध कराया जाता है।
कलेक्टर ने चिकित्सकों को मरीजों के लिए आवश्यक मात्रा में दवाइयां भंडारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्देशित किया कि अस्पताल में उपलब्ध अधोसंरचना का बेहतर से बेहतर उपयोग करें। उन्होंने अस्पताल को सर्व सुविधायुक्त बनाए रखने की बात कही। ताकि विशेष परिस्थितियों में आने वाले मरीजों को इलाज में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने अस्पताल में विशेषज्ञों, चिकित्सकों एवं स्टॉफ की जानकारी ली। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक उपस्थित थे।