Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद कलेक्टर आकाश छिकारा ने दिया निर्देश, 2 अगस्त को जिले के सभी ग्राम पंचायतों में होगा विशेष ग्रामसभा का आयोजन 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • ग्रामसभा में मतदाता सूची का किया जायेगा पठन    

गरियाबंद । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 के संदर्भ में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

इसी तारतम्य में एकीकृत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 2 अगस्त 2023 को किया जायेगा। इस दिन गरियाबद जिले के सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया जायेगा। ग्राम पंचायतों, मतदान केन्द्रों में ग्रामसभा के माध्यम से मतदाता सूची का पठन किया जायेगा। कलेक्टर आकाश छिकारा ने 02 अगस्त को जिले के सभी पंचायतों में विशेष ग्रामसभा का सुचारू आयोजन करने के निर्देश सभी एसडीएम और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिये हैं। साथ ही ग्रामसभा सम्मिलन पूर्ण कराने के पश्चात प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।