Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मुख्यमंत्री भूपेश ने लोकगायक स्वर्गीय श्री मिथलेश को रुआँसे गले से श्रधांजलि दी

1 min read

मुख्यमंत्री ने शोक-संतप्त परिवार को बंधाया ढांढ़स

शासन के मंत्रीगण भी पहुंचे

गरियाबंद – श्री भूपेश बघेल आज गरियाबंद जिले के ग्राम बारुका पहुंचकर राज्य के सुप्रसिद्ध लोकगायक श्री मिथलेश साहू के दशगात्र कार्यक्रम में उनके पैतृक गांव में शामिल हुए और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्व. श्री साहू के परिवारजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी शोक-संवेदना प्रकट की। इस अवसर पर उन्होंने शोक-संतप्त परिवारजनों को ढ़ांढस बंधाया और श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मृतक की आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ,अभनपुर विधायक श्री धनेंद्र साहू, गुंडरदेही विधायक श्री कुंवर निषाद , पूर्व सांसद श्री चंदू लाल साहू मौजूद थे ।
इस अवसर पर आयोजित शोक-सभा में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रुआँसे गले से भावुक होकर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि श्री मिथलेश जी नहीं रहे, इस पर विश्वास करना कठिन है। उन्होंने कहा कि उनसे आखिरी मुलाकात दीवाली के मौके पर हुई थी । श्री बघेल ने कहा कि उनका निधन केवल उनके परिवार की नही बल्कि समाज और पूरे प्रदेश की क्षति है । उन्होंने उनकी आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने ने कहा कि श्री मिथलेश का जाना छत्तीसगढ़ी संस्कृति के लिए अपूरणीय है।


इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉं. चरणदास महंत ने कहा कि स्व. श्री मिथलेश साहू का निधन अत्यंत दुःखद है। एक तरह से वे हम सबके परिवार के समान थे। कला के साथ-साथ समाज के लोगों के हित के बारे में भी सोचते थे। उन्हांने भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, श्री ताम्रध्वज साहू ने भी उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को यादकर श्रधांजलि दी। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध कलाकार भारती बंधु, श्री कुलेश्वर ताम्रकार, कविता वासनिक, श्री प्रेम चन्द्राकर,दीपक चंद्राकर सहित अन्य लोक कलाकारों ने उनके गीत गाकर श्रधांजलि दी । इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ,पुलिस अधीक्षक श्री एम आर आहिरे सहित ग्रामीणजन मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *