Recent Posts

January 12, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उदंती अभ्यारण में घायल वन्य प्राणी गौर को ईलाज के लिए विशेष एम्बुलेंस से जंगल सफारी ले जाया गया

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उदंती अभ्यारण्य में एक वन्य प्राणी गौर पिछले एक सप्ताह से बीमार चल रहा था। खाई से गिरने के कारण मादा गौर गंभीर रूप से घायल हो गया है। चलने फिरने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

इस गौर के ईलाज के लिए गुरूवार को जंगल सफारी रायपुर से डाॅ. सोनम के नेतृत्व में डाॅक्टरों की टीम मैनपुर उदंती अभ्यारण्य पहुंचे जहां गौर का ईलाज का प्रारंभ किया गया लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए मादा गौर का समुचित ईलाज जंगल सफारी में हो पाना बताया गया और वन विभाग द्वारा आज शुक्रवार को सुबह जंगल सफारी से विशेष एम्बुलेेंस वाहन उदंती अभ्यारण्य पहुची जहां डाॅक्टरों के उपस्थिति में मादा गौर को सुरक्षित जंगल सफारी के लिए रवाना किया गया जिसका उपचार जंगल सफारी में किया जाना है।