जनमुद्दों पर जार्ज गुट के कांग्रेसियों की एडीएम से गुहार
मंजूरी के बाद भी 700 लाभुकों को पेंशन नहीं मिलने पर क्षोभ
सीवरेज पाइप प्रकरण में मनमानी व बिजली कटौती पर लगाम की मांग
राउरकेला। कांग्रेस के जार्ज व बिरेन गुट ने मंगलवार को नगर प्रशासक व एडीएम डॉ विजय यदुल्ला से मुलाकात कर जनमुद्दों पर पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा और एडीएम से जन समस्याओं के समाधान की गुहार लगायी।
प्रेस को जारी बयान में एडीएम द्वारा मामले को गम्भीरता से लेते हुए उचित समाधान का भरोसा देने का दावा किया गया है। कांग्रेस के पूर्व विधायक जार्ज तिर्की व पूर्व जिला अध्यक्ष बिरेन सेनापति की अगुवाई में कांग्रेसियों का प्रतिनिधि दल ने एडीएम डॉ विजय यदुल्ला से उनके कार्यालय में मुलाकात की और जन समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए समाधान की मांग की। जार्ज व बिरेन गुट के कांग्रेसियों ने बताया कि जून माह में ही मधुबाबू पेंशन योजना के तहत 700 गरीब व योग्य आवेदन कारियो के पेंशन मंजूर हो गया, लेकिन बिना ठोस कारण के इन नए लाभुकों को पेंशन नहीं दिया जा रहा है, जिससे गरीब लाभुक नगर निगम के चक्कर लगा लगा कर परेशान हो गए हैं। इस पर तत्काल ध्यान देने का अनुरोध के साथ तीन साल से शहर में चल रहे सीवरेज पाइप बिछाने की धीमी गति से हो रही परेशानी व दुर्घटनाओं को टालने इसमें तेजी, बारिश के मौसम में अघोषित व घोषित घण्टों बिजली कटौती से आम जनता से लेकर व्यवसायियों व उद्यमियों को रही परेशानियों को दूर करने के साथ निजी शिक्षण संस्थानों की फीस व पाठ्यसामग्री में मनमानी को खत्म करने की गुहार लगाई। वहीं राउरकेला व आसपास से गुजरे एनएच की जर्जर सड़कों की बदहाली दूर करने के साथ इसके रखरखाव के प्रति ध्यान देने विभागीय अधिकारियों को आदेश देने की मांग की।