Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

निशुल्क सायकल पाकर बालिकाओं के चेहरे खिल उठे, अब स्कूल आने जाने में नहीं होगी परेशानी

  • मैनपुर में 95 छात्राओं को निःशुल्क सायकल वितरण किया गया 
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। पढ़ाई में दुरी की बाधा दुर करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत आज गुरूवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर शासकीय कन्या हाईस्कूल में 95 बालिकाओं को निःशुल्क सायकल वितरण किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्यअतिथि जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, विषेष अतिथि शहर कांग्रेस मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन, कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री गुलाम मेमन, ग्राम पंचायत देहारगुडा के सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे, नगर के युवा व्यापारी गफ्फु मेमन, कांग्रेस ब्लाॅक महामंत्री गेंदु यादव, युवा कांग्रेस नेता तनवीर राजपुत, लोकेश साण्डे, उमंग ठाकुर प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस दौरान 95 छात्रोओ को निःशुल्क सायकल वितरण करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल में अध्यनरत छात्राओं ने सायकल पाकर काफी खुश नजर आए।

जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी ने कहा कि पहले ग्रामीण अंचल की बहुत सी बालिकाओं को स्कूल की दुरी अधिक होने के कारण पढाई से वंचित हो जाना पड़ता था। अब छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निःशुल्क सायकल वितरण करने से बालिकाओं को स्कूल आने जाने में परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं, जिसका लाभ ग्रामीण क्षेत्र के छात्राओं को भी मिलने लगी है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से शासकीय कन्या हाईस्कूल मैनपुर के प्राचार्य सीमा ठाकुर, अनीश फातिमा, कंचनबाला रामटेके, संतोष मरकाम, हरीश साहू,दिप्ती गंजीर, महेश बाम्बोडे व सैकडो की संख्या में छात्र छात्राएं व नगर के वरिष्ठजन उपस्थित थे ।