Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बालिकाएं समूह बनाकर मनमोहक सुआ नृत्य की धूम

Girls make a splash of enchanting sua dance by forming groups

बलौदाबाजार । दीपावली का पर्व जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही अंचल के गॉवों में सुआ नृत्यों को धूम है।गांव की छोटी छोटी बालिकाएं समूह में घर घर जाकर सुआ नृत्य कर छत्तीसगढ़ की प्राचीन परंपरा को जीवंत कर रही है।छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोक नृत्यों में सुआ नृत्य भी शुमार किये जाते हैं। गौरतलब हो कि 25 को धनतेरस है एवं 27 को दीपावली पर्व है।

Girls make a splash of enchanting sua dance by forming groups

दीपावली पर्व के आगमन पूर्व में छोटी छोटी बालिकाओ के अलावा बड़ी उम्र की बालिकाए भी समूह बनाकर गॉव में हर घर पर जाकर सुआ नृत्य कर रही है एवं सुआ नृत्य के बाद बालिकाओ को सभी घरों से दक्षिणा में चाँवल, दाल एवं रुपये भी मिल रहा है। सुआ नृत्य करने वाली बालिकाओं का समूह किसी के घर में जाने से पहले आलिंन ग्वालिन जैसे मधुर शब्दों के साथ घर के सदस्यों को सूचना दिये जा रहे हैं सूचना मिलते ही घर के सदस्य बालिकाओं को सुआ नृत्य करने के लिए आग्रह कर रहे हैं। इस संबंध में जब हमारे क्षेत्र के मशहूर समाज सेवी शिव वर्मा के घर जब सुआ नृत्य करने वाली बालिकाओं की समूह उनके घर पर पहुंचे तब उनके द्वारा उन बालिकाओं का सम्मान करते हुए सुआ नृत्य करने का आग्रह किए जिस पर नन्ही छोटी बच्चियों ने मनमोहक सुआ नृत्य प्रस्तुत कर सबको आनंदित किये।प्रसन्न होकर युवा समाजसेवी शिव वर्मा ने सुआ नृत्य करने वाली बालिकाओं को दक्षिणा के रूप में रुपये एवं चाँवल दाल देकर आशीर्वाद प्राप्त किये।इस संबंध में शिव वर्मा ने हमारे संवाददाता को बताया कि उनके द्वारा सुआ नृत्य करने आयी बालिकाओं का सम्मान करते हुए उन्हें दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त करने की बात बताया।यह भी बताया कि नन्ही मुन्नी बच्चों के द्वारा मनमोहक सुआ नृत्य प्रस्तुत की गई।इसके लिए सभी बच्चियां बधाई के पात्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *