Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सरबती देवी महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

Girls started cleanliness campaign

राजगॉगपुर। प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढाते हुए स्थानीय सरबती देवी महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने लिपलोई स्थित शमशान घाट मे स्वच्छता अभियान चलाते हुए साफ सफाई की।

Girls started cleanliness campaign

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य चंद्रमणी पटेल सहित प्राध्यापक सपन कुमारक पंडा रेड क्रास सोसाइटी के प्रॉफेसर विपिन चौधरी सेवा योजना आयोग की सदस्या विकास लता सोरेंग  सारिका बिलुंग रजनी ओराम उपस्थित थे। महाविद्यालय की छात्राओं का यह प्रयास सराहनीय है।स्थानीय लोगों ने छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा इस प्रकार के कार्यक्रम से अन्य लोगों को पेरणा मिलती है। वही इन कार्यों के संबधित विभाग के लोगों की नींद खोलने का काम करती है।जिम्मेदार लोग अगर अपना काम इमानदारी से करते तो इन बच्चो को शमशान जाकर साफ सफाई करने की नौबत नहीं आती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *