अग्रसेन भवन में देश के विभिन्न प्रांतों के पवित्र नवरात्र उत्सव के नजारों की झलक
राउरकेला। सेवा व धर्मभावी महिलाओं का संगठन अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की जिला इकाई ने नवरात्र पर शक्ति की देवी मां दुर्गा की अराधना की और 108 महिलाओं द्वारा माता की भव्य आरती करके कार्यक्रम के साथ मनवभावन डांडिया की शुरुवात की गई।
अग्रसेन भवन में नौ कन्याओं द्वारा माता के नौ रूप दिखाए गए और देश के विभिन्न राज्यों में नवरात्रि किस प्रकार से मनाई जाती है नृत्य के माध्यम से नौ कन्याओं ने सभी को दिखाया।जिसमें माता के महिषासुर मरदानी स्वरूप को भी दिखाया गया।नियोन थीम , डांडिया क्वीन,सबसे ऊर्जावान नृत्य,डांडिया बेबी डॉल और अतिरिक्त साधारण पोशाक, विजेताओं को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की अध्यक्ष वंदना टिब्रेवाल ,संजू अग्रवाल, मेघा अग्रवाल, रीना अग्रवाल और निशी भाजिका, संचालन मेघा अग्रवाल ने किया,उनका सहयोग संतोष अग्रवाल,माया अग्रवाल,ज्योति अग्रवाल, रंजना बगड़िया, संगीता अग्रवाल,स्वाति गर्ग, खुशबू मोदी, रश्मी गर्ग और भावना अग्रवाल ने इस आयोजन में अहम भूमिका निभाकर आयोजन को सफल बनाया। अग्रसेन भवन में पवित्र नवरात्र पर आयोजित इस भव्य कार्यक्रम महिला आधारित थी,जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं,युवतियां व बालिकाओं ने हिस्सा लिया और नवरात्र पर मां के नौ रूपों के जीवंत झाकियों ंके दर्शन के साथ माता रानी की अराधना की।