राउरकेला डेवलपमेंट स्टेयरिंग कमेटी की रेल सुविधायें बढ़ाने जीएम से गुहार
रेल नगरी बंडामुंडा का निरीक्षण कर वापस राउरकेला पहुंचे
राउरकेला। दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम संजय कुमार महंती ने सोमवार को वार्षिक निरीक्षण के लिए राउरकेला पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद वह पहले रेल नगरी बंडामुंडा का निरीक्षण कर वापस राउरकेला पहुंचे। इस दौरान राउरकेला डेवलपमेंट स्टेयरिग कमेटी के प्रतिनिधियों ने उनसे सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान राउरकेला में रेल सुविधा का विस्तार समेत अन्य मांगों को लेकर उनका ध्यान भी आकर्षित कराया गया। इस मुलाकात में स्टेयरिग कमेटी के सदस्यों ने टाटानगर की तर्ज पर स्टेशन से सीधे बाहर जाने के लिए फुट ओवरब्रिज (एफओबी) का निर्माण करने, मौर्य एक्सप्रेस का संप्रसारण को मंजूरी मिलने के बाद इसे जल्द से जल्द कार्यकारी करने समेत अन्य मांगें रखी। इस पर जीएम ने बताया कि रेलवे की पहली प्राथमिकता तीसरी रेल लाइन का निर्माण है।
इसके लिए बंडामुंडा से लेकर पानपोष तक करीब दो हजार मकानों को तोड़ना पड़ेगा। जिन लोगों का मकान टूटेगा, उनका पुनर्वास करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है।जिससे जैसे ही राज्य सरकार पुनर्वास का काम शुरू करेगी, वैसे थर्ड लाइन का काम त्वरित होगा। हमारी पहली प्राथमिकता थर्ड लाइन का निर्माण है, इसके बाद ही विकास की अन्य योजनाओं पर भी काम होगा। इस मुलाकात में स्टेयरिग कमेटी के संयोजक व राउरकेला चैंबर के पूर्व अध्यक्ष शुभ पटनायक, रमेश बल, गुरमीत सिंह, जहांगीर अली, विमान माइती, श्रीमंत बेहरा, दलजीत सिंह, अमन सिंह शामिल थे। रेलवे जीएम के राउरकेला दौरे पर राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक व बीरमित्रपुर विधायक शंकर ओराम ने भी उनसे मुलाकात की। इस मुलाकात में राउरकेला व बीरमित्रपुर में रेल सुविधा का विस्तार समेत अन्य मांगों को लेकर उनका ध्यान आकर्षित कराया गया।