Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हर साखा को सक्रिय करेंगे- गोबिंद

यूपीएमएस के प्रांतीय अध्यक्ष का दौरा

ब्रजराजनगर/ हम हर साखा को पूरी तरह से सक्रिय करने का कार्य करेंगे ताकि हमारी संस्था जिस काम के लिए बनी है वही जनसेवा का ओर समाज सेवा के कार्य को हम आगे बढ़ा सकें इस अमृतधारा से लोगो को काफी फायदा होगा यह कथन उत्कल प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री गोबिंद अग्रवाल का है जो कि लोईसिंघा के रेलवे स्टेसन में अमृतधारा प्रकल्प के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही श्री अग्रवाल अपने कार्यकाल के इस पहले दौरे पर है जिसमे उन्होंने कई साखा का दौरा कर सदस्यों से बात कर साखा में नया जोश भरने का काम किया इस दौरे में उनके साथ प्रांतीय उपाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, प्रांतीय महासचिव जयदयाल अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल, विष्णु केडिया आदि भी मौजूद थे लोईसिंघा के बाद श्री अग्रवाल डुंगरिपाली,बरपाली, तथा बरगढ़ साखा में भी स्थानीय सदस्यों तथा अधिकारियों से मिलकर साखा के उत्थान के लिए कई तरह के ठोस निर्णय लिए वही सभी साखाओ से उनके समस्याओं को दूर करने तथा समाज सेवा में ओर ज्यादा योगदान देने का अस्वासन तथा सलाह भी दिए।

वही लोईसिंघा में उनके इस उद्घाटन समारोह में यूपीएमएस के साथ महिला समिति तथा मारवाड़ी युवा मंच के कार्यकर्ता भी मौजूद थे इस चारो ही जगह सामिल तीनो संगठनों के सदस्य तथा सदस्याओं में मुख्यतः लोईसिंघा से राजकुमार अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, सुशीला अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, सपना अग्रवाल, डुंगरिपाली से बिष्णुप्रसाद अग्रवाल, सांवरिया अग्रवाल, बरपाली से सुरेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, किरण अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, कंगना अग्रवाल, अंगूरी अग्रवाल, बरगढ़ से मोतीलाल अग्रवाल, किशोर अग्रवाल, किशन अग्रवाल, श्याम बाबू जगदीश गोलपुरिया आदि के साथ चारो ही जगह के साखाओ के अनेक लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *