Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गोडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी टीकम नागवंशी कर रहे हैं गांव गांव संघन जनसम्पर्क

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । जैसे जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, सभी राजनीतिक पार्टी अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिये हैं। गोडवाना गणतंत्र पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन से बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के अधिकृत प्रत्याशी टीकम नागवंशी आज बुधवार को मैनपुर नगर व आसपास के ग्रामों में संघन जनसम्पर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगते हुए गोडवाना गणतंत्र पार्टी को मतदान करने की अपील किया। इस दौरान बस स्टैण्ड मैनपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए गोडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी टीकम नागवंशी ने कहा कि बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के समस्याओं के समाधान के लिए और जल जंगल जमीन की सुरक्षा के लिए वह चुनाव मैदान पर उतरे हैं।

श्री नागवंशी ने कहा कि आजादी के 75 वर्षो बाद भी बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र की जनता सडक, स्वास्थ्य, पुल, पुलिया, बिजली, शिक्षा, पेयजल, डॉक्टर जैसे बुनियदी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। यहा कांग्रेस और भाजपा के विधायक बनते आ रहे हैं। श्री नागवंशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस और भाजपा क्षेत्र के चुने हुए विधायक सांसद, क्षेत्र की समस्याओं का समाधान नहीं करते, बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने एक बार जनता से मौका देने की अपील की है।