Recent Posts

January 11, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

1 सप्ताह में दो मन्दिरो मे चोरी, गोकुल पटेल, नकुल पटेल गिरफ्तार

1 min read

Shikha Das, Mahasamund

चकमा देकर भागने की कोशिश नाकाम, गहरे पानी में कुदे दो पुलिसकर्मी जुनैद खान गोवधॆन साहू
थानाप्रभारी के साथ घेराबन्दी कर पकड़ा

स्थानीय माँ दुगॆ। मन्दिरो में लगातार चोरी की घटना से जनता हैरानी व भय में थी । स्थानीय पुलिस ने आज रानीसागरपारा शराब भट्ठी के पास रहने वाले दो बालिग 30 व 20 वषॆ के दो भाई को किया गिरफ्तार ।थाना में चल रही पूछताछ । दोनों ने पुलिस को देखकर दीघेपुर नदी मे छलाँग लगा दिया । गले तक पानी था इसे पार कर थाना प्रभारी श्री स्वणॆकार (पुल के ऊपर थे) ;आरक्षक गोवधॆन साहू ; जुनैद खान तीनो ने घेराबंदी कर चोरो को पकड़ने में सफलता पाये। पूछताछ जारी दोनो चोरो से ।

और भी चोरी के खुलासा की सँभावना ।बेखौफ चोर दोनों आज रानीसागरपारा के आगे दीघेपुर नदी पुलिया में मछली मार रहे थे पर मछलियों के जाल में फँसने से पूर्व ये पुलिसकर्मियों के जाल में घिर ग ये ।नदी में छलाँग लगा भागने लगे । दो पुलिसकर्मी ने भी तुरन्त गले तक पानी में कुदकर पीछा किया व थानाप्रभारी स्वणॆकार भी मौके पर थे घेराबन्दी किये । कुछ देर की मशक्कत के बाद दोनों चोर पकड़े ग ये । कोरोना महासँक्रमण काल में कुछ ऐसे भी है लोग हैं जो ना कालाबाजारी से डरे :ना हेराफेरी से ना, मुनाफा खोरी से; ना शराबगाँजा तस्करी से; इनमें एक नाम ताला तोड़कर चोरी करने वालों का भी जुड़ा हुआ है ।
LOCKDOWN के दरमियान गाहेबगाहे LOCK तोड़कर चोरी की घटनाएँ आती रही हैं सामने । कुछ ही दिन पूर्व नगरवासी स्तब्ध रह ग ये जब पुरानी बस्ती दुर्गा मन्दिर मे चोरी की घटना हुई । पुजारी श्रीमान राजा शुक्ला ने बताया कि करीब 25हजार की चोरी हुई है (सामान वगैरह मिलाकर)।

स्थानीय माँ दुर्गा मन्दिरो में लगातार चोरी की घटना से जनता हैरानी व भय में थी ।
स्थानीय पुलिस ने आज रानीसागरपारा शराब भट्ठी के पास रहने वाले दो बालिग को किया गिरफ्तार ।थाना में चल रही पूछताछ । और भी चोरी के खुलासा की सँभावना ।बेखौफ चोर दोनों आज रानीसागरपारा के आगे दीघेपुर नदी पुलिया में मछली मार रहे थे पर मछलियों के जाल में फँसने से पूर्व ये पुलिसकर्मियों के जाल में घिर ग ये ।नदी में छलाँग लगा भागने लगे ।दो पुलिसकर्मी ने भी तुरन्त कुदकर पीछा किया व थानाप्रभारी स्वणॆकार भी मौके पर थे । कुछ देर की मशक्कत के बाद दोनों चोर पकड़े ग ये । IPC की धारा 457/380 लगायी गयी है ।

आज दरमियानी रात परमेश्वरी धाम में चोरी करना स्वीकार किया है शातिर चोरो ने ।
दोनों सगे भाई है

1.गोकुल पटेल पिता स्व. सीता राम पटेल उम्र 30वषॆ रानीसागरपारा पिथौरा 2. नकुल पटेल पिता स्व, सीताराम पटेल है उम्र 20 वषॆ रानीसागरपारा कल न्यायालय में पेश करेंगे रिमांड के लिए पिथौरा पुलिस ।

लगातार सघन पूछताछ जारी है । कल और भी खुलासा होने की सँभावना है । कोरोना महासँक्रमण काल में कुछ ऐसे भी है लोग हैं जो ना कालाबाजारी से डरे :ना हेराफेरी से ना, मुनाफा खोरी से; ना शराबगाँजा तस्करी से; इनमें एक नाम ताला तोड़कर चोरी करने वालों का भी जुड़ा हुआ है । पुजारी श्रीमान राजा शुक्ला ने बताया कि करीब 25हजार की चोरी हुई है (सामान वगैरह मिलाकर)। बेखौफ चोर दोनों आज रानीसागरपारा के आगे दीघेपुर नदी पुलिया में मछली मार रहे थे पर मछलियों के जाल में फँसने से पूर्व ये पुलिसकर्मियों के जाल में घिर ग ये ।नदी में छलाँग लगा भागने लगे । दो पुलिसकर्मी ने भी तुरन्त कुदकर पीछा किया व थानाप्रभारी स्वणॆकार भी मौके पर थे । कुछ देर की मशक्कत के बाद दोनों चोर पकड़े ग ये ।
दोनो पुलिसकर्मियों की हिम्मत व थानाप्रभारी सहित घेराबन्दी से चोर भागने में असफल रहे । पु लिस की सघन PETROLING लगातार आवश्यकता जनता कह रही है । चोरो के हौसले बु लन्द।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *