Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गोल्ड केश लिमिटेड को फोर्ब्स इंडिया से मिला नेशनल एचीवर अवार्ड

Gold Cash Limited receives National Achiever Award from Forbes India

कम्पनी के सीईओ डॉ। राजन लाल श्रीवास्तव ने अवार्ड ग्रहण किया
राउरकेला।
फोब्स ग्रुप आॅफ कम्पनी के सर्वे में स्मार्टसिटी राउरकेला आधारित स्वर्ण खरीदारी की प्रतिष्ठित कम्पनी गोल्ड केश लिमिटेड को बेस्ट गोल्ड बायर कम्पनी के रूप चुना और कम्पनी को पुरस्कृत किया। दिल्ली में फोर्ब्स इंडिया द्वारा आयोजित समारोह में गोल्ड केश लिमिटेड के फाउंडर व सीईओ युवा उद्यमी डॉ। राजन लाल श्रीवास्तव ने यह अवार्ड ग्रहण किया। प्रख्यात अभिनेत्री कृति सेनन बतौर अतिथि समारोह में डॉ। राजन लाल श्रीवास्तव को अवॉड प्रदान किया। लीडरशीप एक्सेलेनसी के क्षेत्र में वर्ष 2019 के लिए श्रेष्ठ स्वर्ण खरीदार कम्पनी के रूप में फोर्ब्स द्वारा चुने जाने के बाद गोल्ड केश लिमिटेड को पुरस्कृत किये जाने के बाद शुभेच्छुओं ने कम्पनी प्रमुख डॉ। राजन लाल श्रीवास्तव को बधाइयां दी। वहीं तीन साल की अल्प अवधि में गोल्ड केश लिमिटेड को श्रेष्ठ सोना खरीद करने वाली कंपनी बनाने का श्रेय कम्पनी के 150 कर्मी समूह की निष्ठा, लगन व मेहनत को दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *