Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में 28 मई बुधवार को सुशासन तिहार समाधान शिविर का आयोजन

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में 28 मई दिन बुधवार को छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन तिहार जिला स्तरीय समस्या समाधान शिविर का आयोजन वन विभाग मैदान में किया गया है जिसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी किया जा रहा है। इस समस्या समाधान शिविर में जिले के कलेक्टर बी एस उईके सहित जिले के अफसर उपस्थित रहेगें।

जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्वेता वर्मा ने बताया इस समस्या समाधान शिविर मे भाठीगढ़, हरदीभाठा, गोपालपुर, देहारगुड़ा, मैनपुरखुर्द, जाड़ापदर, जिड़ार, कुल्हाड़ीघाट, तुहामेटा, मैनपुरकला,बोईरगांव, छोटेगोबरा एवं दबनई ग्राम पंचायत सहित क्षेत्र के लोग शामिल होंगे।