पृथ्वीराज गोशाला में गोपाष्टमी महोत्सव
1 min readबलांगीर। 101 वर्ष पूराना पृथ्वीराज गोशाला में सोमवार को गोपाष्मी महेत्सव का आयोजन किया गया। सुबह से विधि-विधान से पूजापाठ करने के बाद होम एवं गौ पूजन की गई। भोर से ही श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूर से गाय को चारा खिलाया एवं गौ माता से आशीर्वाद की कामना की। पृथ्वीराज गोशाला परिचालना कमेटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने गोवंश की सुरक्षा तथा गोवंंश के संचालन के लिए दान धर्म किया।
यहां 35 श्रद्धालुओं के वजन का तुला दान किया गया। इस उपलक्ष्य में विशेष प्रवचक श्रीश्यामानंद दास महाजार ने गोमहातम्य एवं गोकथा प्रवचन दिया। अपराह्न में ्स्थानीय विधायक नरसिंह मिश्र शामिल होकर गोशाला के विभिन्न कार्यक्रम पर समिति सदस्यों के साथ चर्चा की। यहां पूजा में यजमान के तौर पर ओमप्रकाश काउंटिया ने दायित्व पूरा किया। पूजक के तौर पर विजय शर्मा ने पूजा कार्यक्रम का संचालन किया। नागरिक कमेटी के महासचिव विष्णुप्रसाद केडिया, मनोज जैन, गोशाला कमेटी के सचिव प्रफुल कुमार जैन, हिसाब रक्षक रामविलास शर्मा, परिचालक जयपाल अग्रवाल, सदस्य संतोष कुमार मोदी, गोविंदराम अग्रवाल, जगुभाई लाठ, पीतांबर अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, बाबुलाल केडिया एवं अन्य लोग उपस्थित थे।