Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कांग्रेस नेता संजय नेताम के प्रयास से विकास कार्यो के लिए मिला 2 करोड़ 39 लाख की मंजूरी

Got approval of 2 crore 39 lakhs

मैनपुर। बिंद्रानवागढ के 22 पंचायतो के 63 विकास कार्यो के लिए 2 करोड़ उन्तालीस लाख की मिली मंजूरी,कांग्रेस नेता सजंय नेताम की अनुषंसा पर पँचायत मंत्री सिंहदेव ने दिया मंजूरी। मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा गरियाबंद जिले के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास हेतु दो करोड़ उनतालीस लाख सत्तर हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है। इनमें से एक करोड़ अट्ठारह लाख रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रत्याशी रहे संजय नेताम की अनुशंसा पर दी गई है।

Got approval of 2 crore 39 lakhs
इन विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान करने पर श संजय नेताम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव व प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पिछड़े इलाकों के समग्र विकास के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है ।उपरोक्त सभी कार्य जनहितकारी हैं जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को प्राप्त होगा। जिन ग्रामों के लिए विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है उनमें प्रमुख रूप से गरियाबंद विकासखंड के ग्राम छिंदौला में तीन सीसी रोड निर्माण के लिए कुल सात लाख अस्सी हजार रुपये, सीसी रोड बरबाहरा के लिए पांच लाख बीस हजार रुपये, सीसी रोड मदनपुर के लिए दो लाख साठ हजार, ग्राम मरौदा सीसी रोड के लिए दो लाख साठ हजार, महिला समूह सामुदायिक भवन आमगांव के लिए छह लाख पचास हजार रुपये, देवभोग विकासखंड के ग्राम कैटपदर सीसी रोड के लिए पांच लाख बीस हजार रुपये, ग्राम फलसापारा में तीन सीसी रोड के लिए पन्द्रह लाख साठ हजार रुपये, ग्राम गिरसुल में दो सीसी रोड के लिए सात लाख अस्सी हजार रुपये, ग्राम बाड़ीगांव में चार सीसी रोड के लिए बीस लाख अस्सी हजार रुपये इसी प्रकार विकासखंड मैनपुर के ग्राम बुरजाबहाल में दो सीसी रोड के लिए सात लाख अस्सी हजार रुपए, ग्राम मैनपुरखुर्द सीसी रोड के लिए पांच लाख बीस हजार रुपये, ग्राम तेतलखूंटी में दो सीसी रोड के लिए सात लाख अस्सी हजार रुपये, ग्राम पेंड्रा में दो सीसी रोड के लिए दस लाख चालीस हजार रुपये, सीसी रोड जरहीडीह के लिए पांच लाख बीस हजार रुपये, सीसी रोड कोदोभाठ(गोपालपुर) के लिए पांच लाख बीस हजार रुपये, सीसी रोड गौरगांव के लिए दो लाख साठ हजार रुपए एवं सीसी रोड ग्राम गोना के लिए दो लाख साठ हजार रुपये की स्वीकृतियां शामिल हैं। विकास कार्यों की स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव, प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू व कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी रहे संजय नेताम को कार्यकर्ताओं ने धन्यवाद ज्ञापित किया है जिसमें प्रमुख रूप से देवभोग ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुखचंद बेसरा, मैनपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मिश्रा, गरियाबंद ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, मैनपुर कार्यकारी अध्यक्ष बलदेवराज ठाकुर, अमलीपदर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तपेश्वर ठाकुर, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अल्तमश खान,असंगठित कामगार मजदूर के जिलाध्यक्ष सुरेश मानिकपुरी,निराकार डोंगरे,जयसन नागेश,मनोज पाड़े,मेघराम बघेल,नीलाधर साहू,हेमनाथ पुजारी,चंद्रशेखर यादव,तुलस राम सोनवानी,भगवानी साहू,परमानंद नेताम,लोकराम यादव,अशोक ध्रुव,यशवंत ध्रुव,लीलेश ध्रुव,हरिश्वर पटेल,दीनू पटेल,राजेन्द्र ठाकुर,हबीब मेमन,कन्हैया राम,सुनील नेताम आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *