गौठान ग्रामीण संस्कृति की पहचान है – संजय नेताम
कुल्हाडीघाट, भाठीगढ, बुडगेलटप्पा , भुतबेडा में गौठान दिवस मनाया गया
मैनपुर । प्रदेश सरकार की महती योजना नरवा,गरवा,घुरूवा और बाडी के तहत मैनपुर विकासखण्ड के राजीव गांधी गोद ग्राम कुल्हाडीघाट ,भाठीगढ,बुडगेलटप्पा, भुतबेडा में निर्माण किए गए गौठान मे गोवर्धन पुजा के साथ गौठान दिवस मनाया गया। इस दौरान जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम , वरिष्ठ कांगे्रस नेता संजय नेताम, ब्लाक कांगे्रस अध्यक्ष मनोज मिश्रा, प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रतिनिधि हेमसिंग नेगी, आदिवासी कांगे्रस के जिला अध्यक्ष खेदु नेगी, सरपंच बनसिंग सोरी, ईश्वर नागेश, जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरसिंग धु्रव, पंचायत इस्पेक्टर राजकुमार धु्रवा, मनरेगा परियोजना अधिकारी राजकुमार कुंजाम व अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरान सभी गौठानों में गाय, बैल का पूजा अर्चना कर उन्हे खिचडी खिलाया गया। राऊत नाचा का आयोजन किया गया और एक दुसरे को बधाई दी गई जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने गौठान दिवस की शुभकामना देते हूए कहा कि गौठान के निर्माण किये जाने से इसका सीधा लाभ पशु पालको और किसानो को मिल रहा है। इस दौरान कांगे्रस नेता संजय नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ प्रदेश के भुपेश बघेल की सरकार सभी त्यौहारो को उत्सव के रूप में धुमधाम से मना रही है। आज गौठान दिवस के अवसर पर कुल्हाडीघाट, भाठीगढ व क्षेत्र में निर्माण किए गये गौठानो में सभी ग्रामवासी एक जगह एकत्र होकर त्यौहार को भाईचारा के साथ धुमधाम के साथ मना रहे है। उन्होने कहा कि गौठान के निर्माण होने से खाद,गोबर गैस आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। लोगो को आय का जरिया बढाने के लिए उन्होने पशु पालन करने के लिए ग्रामीणों को पे्ररित किया। उन्होने आगे कहा गौठान ग्रामीण संस्कृति की पहचान है। सरकार इसके माध्यम से पशुधन की रक्षा व उचित देखभाल तो करना चाहता है साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबुती प्रदान करना चाहता , पशु पालन को बढावा दिया जोएगा दुध उत्पदान, गोबर गैस, गोबर के खाद आदि योजनाओं के माध्यम से गौठान को रोजगार से जोडा जाएगा। इस मौके पर किसान नेता टीकम कपील, नजीब बेग, बलदेव राज ठाकुर जन्मजय नेताम, रामकृष्ण धु्रव, हरिश्चन्द्र नेगी, सामंत शर्मा, हरिश्वर पटेल, तनवीर राजपूत, नीरज ठाकुर, योगेन्द्र यादव, ओमप्रकाश कोमर्रा, पिलेश्वर सोरी, तुलसी नागेश, पंकज ठाकुर, संजय त्रिवेदी सहित बडी संख्या में क्षेत्रवासी कार्यक्रम में शामिल हूए । वही दुसरी ओर जिडार और जुगांड ग्राम पंचायत में नया गौठान निर्माण के लिए भूमिपूजन भी किया गया ।