भारत सरकार ने 52 चाइनीज मोबाइल एप्स को किया ब्लॉक
new delhi

चाइनीज एप के साथ प्राइवेसी को लेकर हमेशा से बवाल होता रहा है। भारत से लेकर अमेरिका तक की खुफियां एजेंसियां समय-समय पर लोगों को चाइनीज एप्स को लेकर आगाह करती रहती हैं। कुछ दिन पहले ही भारतीय खुफिया एजेंसियों ने भारत सरकार को 52 चाइनीज मोबाइल एप्स को ब्लॉक करने और लोगों को इस्तेमाल ना करने को कहा था, वहीं अब सरकार ने 59 मोबाइल एप पर बैन लगा दिया है। इस लिस्ट में पहला नाम Tiktok का है। आइए जानते हैं इन एप्स के बारे में…thenewdunia.com
