Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भाजपाइयों ने हवाई पट्टी पर राज्यपाल गणेशी लाल का किया स्वागत

Governor Ganeshi Lal welcomed

राउरकेला। राज्यपाल प्रोफेसर गनेशी लाल मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर राउरकेला पहुंचे। मंगलवार की सुबह दस बजे विशेष विमान से राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल के हवाई पट्टी पर पहुचने के बाद भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। राज्यपाल प्रोफेसर गनेशी लाल के साथ संसदीय रक्षा कमेटी के चेयरमैन व सांसद जुएल ओराम उपस्थित थे।

Governor Ganeshi Lal welcomed

हवाई पट्टी पर भाजपा नेताओं में किसन साहू, जगबंधु बेहरा, निहार रॉय, लतिका पटनायक, केदार महंती,प्रमिला दास, पूणिर्मा केरकेट्टा, प्रमिला सोना, सरोज दास, एनबी राय, सुभाष पंडा, भवानी कवि, बसंत सामल, सूर्या महंती, रायसन तिर्की, अजय कंसारी, सुब्रत पटनायक आदि ने राज्यपाल गनेशी लाल का स्वागत किया। भाजपाइयों ने राज्यपाल प्रोफेसर गनेशी लाल का स्वागत करने के साथ साथ सांसद जुएल ओराम जी का भी स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि भुवनेश्वर हवाई अड्डे से स्वतंत्र हेलीकॉप्टर के जरिए निकलकर सुबह 10 बजे राउरकेला हवाई पट्टी पहुंचे, जहां सुंदरगढ़ जिलापाल निखिल पवन कल्याण, एसपी के शिवा सुब्रमणि समेत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राज्यपाल का स्वागत किया। जिला पुलिस की ओर से गार्ड आॅफ आॅनर दिये जाने के बाद राज्यपाल सुबह 10।15 में राउरकेला हाउस पहुंचे। इसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *