Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर के शिक्षक कमलेश्वर बघेल और उमेश श्रीवास को राज्यपाल पुरस्कार

Governor's Award for Kamleshwar Baghel and Umesh Shriwas of Mainpur

मैनपुर । 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य शिक्षक पुरस्कार समारोह का आयोजन राजधानी रायपुर के राजभवन में आयोजित किया गया था जिसमें वर्ष 2018 मे चयनित राज्य के 44 उत्कृष्ठ शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया, जिसमें गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड अतर्गत कार्यरत शिक्षक कमलेश्वर बघेल प्राचार्य हाईस्कूल तेतलखुटी एवं उमेश श्रीवास सहायक शिक्षक डेन्डुपदर को महामहीम राज्यपाल अनुसुईया उइके एंव मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने पुरस्कृत किया गया।

Governor's Award for Kamleshwar Baghel and Umesh Shriwas of Mainpur

पुरे जिला गौरान्वित महसूस कर रहा है। ज्ञात हो कि उक्त दोनो शिक्षको ने निरन्तर शिक्षण का बालकेन्द्रित रूचि पूर्ण एवं शिक्षा में नवाचार करने के साथ साथ साहित्य लेखन कला संगीत पर उत्कृष्ठ योगदान दिया गया है। साहित्य के लेखन क्षेत्र स्वंय का लिखा हुआ पुस्तकों का प्रकाशन सहित देशभर के पत्र पत्रिकों में गीत कविता प्रकाशित हो चुकी है जिसके लिए उन्हे आज राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उक्त दोनों शिक्षकों को सम्मानित किये जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद एसएल ओगरे, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मैनपुर राम राजेन्द्र सिंह, बीआरसीसी अयोध्या राम टांडिया, देवशरण साहू, वरूण चक्रधारी, सुन्दर लाल धु्रव, अवतार सिन्हा, यशवंत बघेल, नीरज बघेल, आलोक राव वाघे, दुर्योधन मांझी, कृष्ण कश्यप, कमल किशोर ताम्रकर, प्रभाराम निषाद, मनोहर राजपूत क्षेत्र के कांगे्रस प्रदेश प्रतिनिधि हेमसिंह नेगी, ब्लाक कांगे्रस अध्यक्ष मनोज मिश्रा आदिवासी नेता रामकृष्ण धु्रव, बलदेव राज ठाकुर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, महामंत्री रूपेश साहू, दिलीप साहू, पत्रकार शेख हसन खान, पुलस्त शर्मा, तीव सोनी, मोहन कुशवाहा, अख्तर मेमन, पुरन मेश्राम, व्यापारी संघ अध्यक्ष कैलाश गुप्ता, हनीफ मेमन, वरिष्ठ नागरिक शेख कमालूदीन, त्रिभुवन पटेल, आलोक गुप्ता, लिबास पटेल, आलंीम अंसारी सहित क्षेत्रवासियों शिक्षकों ने बधाई दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *