Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

तुलसी जयंती पर गोविंद कपूर व गोविंदा महानन्दी मानस रत्न से सम्मानित

Govinda awarded Mahanandi Manas Ratna

राउरकेला। समाजिक व धार्मिक संस्था मानस परिषद की मेजबानी में हर साल की तरह इस बार भी हनुमान वाटिका परिसर स्तिथ मानस मंदिर में श्रद्धापूर्वक तुलसी जयंती मनाई गई। तुलसी जयन्ती के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें भजनों की अमृत वर्षा हुई। इस मौके पर मानस परिषद की ओर से सेवाभावी सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद कपूर व गोविंदा महानन्दी को मानस रत्न से सम्मानित किया गया। वहीं मानस परिषद के सेवा व धार्मिक कार्यों को प्रोत्साहन में सक्रिय योगदान देने वाले रमेश चंद्र पांडे,टींकू जयसवाल व जितेंद्र पांडे को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया।

Govinda awarded Mahanandi Manas Ratna

मानस परिषद के अध्यक्ष गौरीशंकर सिंह व महासचिव गिरजेश चन्द्र त्रिवेदी की अगुवाई में मानस मन्दिर में आयोजित तुलसी जयंती समारोह में अतिथियों व संस्था के पदाधिकारियों ने तुलसी की महिमा का बखान करते हुए इसके आयोजन के लक्ष्य व उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इस मौके पर बिपिन बिहारी एंड ग्रुप के कलाकारों ने शिव भक्ति समेत विभिन्न देवी देवताओं पर आधारित एक से बढ़कर एक मनभावन भजन प्रस्तुत किया गया। भजनों की अमृत वर्षा में श्रद्धालु देर शाम तक सराबोर हुए। तुलसी जयन्ती समारोह के सफल आयोजन में मानस परिषद से जुड़े गौरीशंकर सिंह, बिट्टू त्रिवेदी, नगेंद्र पांडे, भूषण त्रिवेदी, अजित चौबे, राजकुमार पांडे, महीराज साहु, राजकुमार शुक्ला, कृष्णा सिंह, वीपी तिवारी, आरबी साहु, रमेश पांडे,केएन सिंह, राजा त्रिपाठी, कामेश्वर तिवारी, प्रेम गुप्ता, अशोक पाथक, सियाकांत  सिंह,सुंंदरम मिश्रा,अरविंद पांडे,मुरली राव आदि समेत परिषद के अन्य सदस्यों का अहम योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *