Recent Posts

December 17, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कोरोना महामारी के साथ जल संकट की दोहरी मार झेल रही ग्राम पंचायत मटिया

  • अमन साहू, भाटापारा
  • कन्टेनमेंट जोन में गांव
  • प्यास बुझाने, नहाने की भी समस्या

सिमगा. जिला बलौदाबाजार तहसील सिमगा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मटिया में जहां एक ओर कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पानी की समस्या भी गहराती जा रही है।

https://youtu.be/KCkWft6zDzg

लोगों को पीने के पानी के लिए तीन किलोमीटर का सफ़र करना पड़ रहा है गाँव के दो ट्यूबबेल का लेवल डाउन हो चुका है। नदी तालाब डैम भी सूखे हैं।

https://youtu.be/E-qdSw2p9z0

https://youtu.be/E-qdSw2p9z0

हैंडपम्प से ही गुजारा हो रहा है. उसका लेवल भी डाउन जा रहा है लेवल डाउन हो चुका है। हालात ये हैं कि गांव के लोग नहाने के लिए पड़ोस के गांव जाते हैं।

कुछ ही दिन पहले यहा हुई कोरोना जांच में 75 मे से 19 पॉज़िटिव मरीज़ मिले थे जिसके बाद गांव कंटेंटमेंट जोन में है आ गया।

जानकारी के बाद भी नहीं आये अधिकारी

इस बात की जानकारी जल संसाधन विभाग को दिया गया है। कई बार अर्ज़ी लगाने के बाद भी कोई सरकारी नुमाइंदा देखने तक नहीं आया। जैसे शासन और प्रशासन ने मुंह फेर लिया हो ,यहां के रहवासियों को पीने के पानी तक के लिए घंटो मशक़्क़त करनी पड़ रही हैै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *