कोरोना महामारी के साथ जल संकट की दोहरी मार झेल रही ग्राम पंचायत मटिया
1 min read- अमन साहू, भाटापारा
- कन्टेनमेंट जोन में गांव
- प्यास बुझाने, नहाने की भी समस्या
सिमगा. जिला बलौदाबाजार तहसील सिमगा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मटिया में जहां एक ओर कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पानी की समस्या भी गहराती जा रही है।
लोगों को पीने के पानी के लिए तीन किलोमीटर का सफ़र करना पड़ रहा है गाँव के दो ट्यूबबेल का लेवल डाउन हो चुका है। नदी तालाब डैम भी सूखे हैं।
हैंडपम्प से ही गुजारा हो रहा है. उसका लेवल भी डाउन जा रहा है लेवल डाउन हो चुका है। हालात ये हैं कि गांव के लोग नहाने के लिए पड़ोस के गांव जाते हैं।
कुछ ही दिन पहले यहा हुई कोरोना जांच में 75 मे से 19 पॉज़िटिव मरीज़ मिले थे जिसके बाद गांव कंटेंटमेंट जोन में है आ गया।
जानकारी के बाद भी नहीं आये अधिकारी
इस बात की जानकारी जल संसाधन विभाग को दिया गया है। कई बार अर्ज़ी लगाने के बाद भी कोई सरकारी नुमाइंदा देखने तक नहीं आया। जैसे शासन और प्रशासन ने मुंह फेर लिया हो ,यहां के रहवासियों को पीने के पानी तक के लिए घंटो मशक़्क़त करनी पड़ रही हैै।