मोदी की गारंटी पुरा नहीं होने पर ग्राम पंचायत सचिव संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे
1 min read
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- सचिवों के हड़ताल के चलते पंचायतों में कार्य प्रभावित नया सरपंचों को नहीं मिला प्रभार
गरियाबंद। विधानसभा चुनाव 2023-2024 में मोदी की गारंटी में पंचायत सचिवों को शासकीयकरण करने का वायदा किया गया था लेकिन छत्तीसगढ राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद अब तक मोदी की गारंटी पुरा नही होने के कारण नाराज पंचायत सचिवों ने सोमवार को विधानसभा घेराव करने रायपुर पहुचे और आज मंगलवार से जनपद पंचायत मैनपुर के सामने मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत के सचिव अपने हक की आवाज बुलंद करने अनिश्चित कालीन हडताल पर बैठ गये हैं।
हडताल का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की छायाचित्र की पुजा अर्चना कर किया गया, ज्ञात हो कि सचिव संघ के हड़ताल में चले जाने से ग्राम पंचायत एंव ग्रामो में विकास कार्य प्रभावित होंगे अभी ग्राम पंचायत का चुनाव सम्पन्न हुए 01 माह हुआ है और ग्राम पंचायतों में नव निर्वाचित सरपंचो ने पदभार भी ग्रहण नही किया है तो वही ग्राम पंचायतों में विकास कार्य ढप पढा हुआ है, गर्मी प्रारंभ होते ही गांव गांव पेयजल समस्या बढ जायेगी ऐसे समय में सचिव संघ द्वारा हड़ताल किये जाने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को भारी दिक्क्तों का सामना करना पडेगा तो वही गांव में विकास कार्य प्रभावित होंगे। वही ज्ञात हो पंचायत सचिव 29 विभाग के 200 प्रकार के कार्य करने के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना,महतारी वंदन योजना, आयुष्मान कार्ड, आवास का सर्वे, पेंशन, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मनरेगा सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यो का निष्पादन करते है।
मैनपुर ब्लॉक सचिव संघ के अध्यक्ष प्रेमलाल धु्रव बताया कि भाजपा सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव से पूर्व मोदी की गारंटी के तहत सचिवों को शासकीयकरण करने का वायदा किया गया था, लेकिन पंचायत सचिवों के वर्षो लंबित मांग बजट में शामिल होने से पंचायत सचिवों में नराजगी व्याप्त है और जब तक मांग पुरा नही हो जाता तब तक काम बंद कलम बंद हड़ताल किया जा रहा है। इस मौके पर प्रमुख रूप से मैनपुर ब्लॉक सचिव संघ अध्यक्ष प्रेमलाल धुव्र, सालिक पटेल, त्रिवेंद्र नागेश, रामेश्वर धु्रव, योगेंद्र यादव,ओमप्रकाश कोमर्रा, संतोष गुप्ता, तुकाराम नायक, अब्दुल सलाम खान, कुलदीप मरकाम, संजय राजपूत, परमेश्वर सेठी, निर्मल देशमुख, छबि कंवर, भोलाराम चक्रधारी, कैलाश यदु, त्रिलोक नागेश,चम्पेश्वर दास, श्रीमती अनिल नेताम, श्रीमती डोमेश्वरी महिलांगे उपस्थित थे।