Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ग्राम पंचायत सचिव संघ शासन के साथ आर-पार की लड़ाई के मूड में

1 min read
  • मैनपुर में आदेश की प्रतियां जलाकर किया विरोध
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। पंचायत सचिव संघ एक सूत्रीय मांगों को लेकर 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। सचिव संघ ने साफ कर दिया है कि ज़ब तक उनकी यह मांग पूरी नहीं होगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इधर सचिवों के हड़ताल पर चले जाने से गॉवो में होने वाला शासकीय कार्य प्रभावित हो गया है वही सचिवों को 24 घंटे के भीतर काम पर लौटने का आदेश दिया गया है आदेश में जिक्र किया गया है कि काम पर नहीं लौटने पर सचिवों को हटाने की कार्रवाई भी की जायेगी। वहीं सचिवों ने आज इस आदेश का विरोध करते हुए आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध दर्ज़ करवाया,सचिव संघ अध्यक्ष प्रेम ध्रुव ने कहा कि ज़ब तक मांग पूरा नहीं होगा, हमारा हड़ताल जारी रहेगा।

  • पंचायतों में कामकाज ठप्प

पंचायत सचिवों के हड़ताल में जाने ब्लॉक के 74 ग्राम पंचायतों में पंचायती कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ है.. सरकार की महत्वपूर्ण योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी भी बंद पड़ा है.. वही हड़ताल से आमजनों को भी बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायतों में जरूरतमंदों के राशनकार्ड नहीं बन पा रहा है, वहीं आर्थिक जनगणना से जुड़े कार्य,आधार कार्ड के अलावा, पेंशन बनवाने सहित अन्य कार्यों को लेकर पंचायत पहुँच रहे है, लेकिन उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ रहा है।

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत सचिव संघ मैनपुर के अध्यक्ष प्रेमलाल ध्रुव ने कहा कि ग्राम पंचायतों के सचिवों के शासकीय करण के संबंध में बजट में कोई प्रावधान नहीं करने के कारण ग्राम पंचायत के सचिवों में भारी आक्रोश है इसलिए पूरे प्रदेश भर के ग्राम पंचायतों के सचिवों द्वारा निर्णय लिया गया है कि 16 मार्च से काम बंद, कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है।

श्री घ्रुव आगे कहा ग्राम पंचायत में कार्यरत पंचायत सचिवों को पंचायत मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया था इसके बावजूद बजट में पंचायत सचिवों के शासकीयकरण के संबंध में कोई पहल नहीं किया गया है।

पंचायत सचिव संघ कोषाध्यक्ष सतोष गुप्ता ने कहा कि हम सरकार की हर योजना जिसमें कई विभाग सम्मिलित होते हैं उसे हम ग्राम पंचायत के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना अंतर्गत गोबर खरीदी नरवा ट्रीटमेंट इत्यादि कई योजना का सफल रूप क्रियान्वयन करते हैं, लेकिन सरकार हमारी मांगों को अनदेखी कर रही है। सरकार हमारी मांगों पर जल्दी विचार करें नहीं तो हम उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। धरनास्थल में आज प्रमुख रूप से अध्यक्ष प्रेमलाल ध्रुव, संतोष गुप्ता ,श्रीमती अनिल नेताम ,दसरू जगत ,संजय राजपूत, त्रिवेणी नागेश, सालिक पटेल, छवि कवर ,संजय नंदाल, कैलाश यदु , पालिश राम ,देवराम नागेश, त्रिलोक नागेश ,निर्मल देशमुख, उपेंद्र कुमार यादव, शिव कुमार भाटी , जैलसिंह ध्रुव , सुरेंद्र कुमार यादव, ओमप्रकाश कोर्मरा, रामेश्वर ध्रुव,डोमेश्वरी महिलागे, लक्ष्मीनाथ, कैलाश सिंह ठाकुर ,विनोद सिंह ठाकुर ,गौरी शंकर यादव ,घनश्याम नागेश ,विनोद बिहारी नागेश ,सत्यरंजन हंसराज ,देवीसिंह मांझी ,डिगनेश्वर यदु, जालंधर यादव ,सलाम खान , अशोक महंती ,बसंत सिन्हा,भोला चक्रधारी, संजय राजपूत, पुरुषोत्तम सोम, जालंधर राजपूत,थान सिंह नायक सहित बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत सचिव संघ के सदस्य उपस्थित थे।