Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शासकीयकरण की मांग को लेकर ग्राम पंचायत सचिव संघ का धरना -प्रदर्शन और हड़ताल जारी

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर । छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत सचिव संघ के बैनर तले आज 16 मार्च से पूरे प्रदेश में ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा काम बंद, कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है तहसील मुख्यालय मैनपुर जनपद पंचायत के सामने विकासखंड मैनपुर के 74 ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा पंडाल लगाकर धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी किया जा रहा है। अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्य के साथ ही रोजगार गारंटी योजना एवं आय ,जाति निवास प्रमाण पत्र व सरकार के विभिन्न कार्यों के प्रभावित होने की जानकारी मिल रही है। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत सचिव संघ मैनपुर के अध्यक्ष प्रेमलाल ध्रुव ने कहा कि ग्राम पंचायतों के सचिवों के शासकीय करण के संबंध में बजट में कोई प्रावधान नहीं करने के कारण ग्राम पंचायत के सचिवों में भारी आक्रोश है इसलिए पूरे प्रदेश भर के ग्राम पंचायतों के सचिवों द्वारा निर्णय लिया गया है कि 16 मार्च से काम बंद, कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा और आज से हड़ताल किया जा रहा है।

श्री घ्रुव आगे कहा ग्राम पंचायत में कार्यरत पंचायत सचिवों को पंचायत मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया था इसके बावजूद बजट में पंचायत सचिवों के शासकीयकरण के संबंध में कोई पहल नहीं किया गया है।

पंचायत सचिव संघ कोषाध्यक्ष सतोष गुप्ता ने कहा कि हम सरकार की हर योजना जिसमें कई विभाग सम्मिलित होते हैं उसे हम ग्राम पंचायत के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना अंतर्गत गोबर खरीदी नरवा ट्रीटमेंट इत्यादि कई योजना का सफल रूप क्रियान्वयन करते हैं, लेकिन सरकार हमारी मांगों को अनदेखी कर रही है। सरकार हमारी मांगों पर जल्दी विचार करें नहीं तो हम उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। धरनास्थल में आज प्रमुख रूप से अध्यक्ष प्रेमलाल ध्रुव, संतोष गुप्ता ,श्रीमती अनिल नेताम ,दसरू जगत ,संजय राजपूत, त्रिवेणी नागेश, सालिक पटेल, छवि कवर ,संजय नंदाल, कैलाश यदु , पालिश राम ,देवराम नागेश, त्रिलोक नागेश ,निर्मल देशमुख, उपेंद्र कुमार यादव, शिव कुमार भाटी , जैलसिंह ध्रुव ,सुरेंद्र कुमार यादव ,ओमप्रकाश कोर्मरा,रामेश्वर ध्रुव,डोमेश्वरी महिलागे, लक्ष्मीनाथ, कैलाश सिंह ठाकुर ,विनोद सिंह ठाकुर ,गौरी शंकर यादव ,घनश्याम नागेश ,विनोद बिहारी नागेश ,सत्यरंजन हंसराज ,देवीसिंह मांझी ,डिगनेश्वर यदु, जालंधर यादव ,सलाम खान , अशोक महंती सहित बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत सचिव संघ के सदस्य उपस्थित थे।