Recent Posts

October 21, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आयुष्मान कार्ड बनाने और राशन कार्ड ई-केवाईसी के लिए 27 जुलाई को महाअभियान, कलेक्टर आकाश छिकारा ने दिया आवश्यक दिशा निर्देश

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • गरियाबंद जिले में विभिन्न स्थानों पर लगेंगे शिविर
  • आयुष्मान कार्ड बनवाने और राशन कार्ड ई-केवाईसी करवाने में लोगों को होगी सहुलियत

गरियाबंद। आयुष्मान कार्ड निर्माण और राशन कार्ड ई-केवाईसी के लिए 7 जुलाई को आयोजित शिविर की तरह पुनः महाअभियान चलाया जायेगा। छूटे हुए लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने एवं राशन कार्डाे के ई-केवाईसी कार्य को पूर्ण करने के लिए 27 जुलाई को महाअभियान चलाया जायेगा। इस दिन जिले के सभी ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों के स्वास्थ्य केन्द्र, ग्राम पंचायत, च्वाईस सेंटर एवं सामुदायिक भवनों में शिविर लगाये जायेंगे। शिविर में अधिकारी-कर्मचारियों की गांववार ड्यूटी लगाकर बचे हुए लोगों के आयुष्मान कार्ड और केवाईसी के कार्य पूर्ण किये जायेंगे। कलेक्टर आकाश छिकारा ने महाअभियान के लिए सभी जरूरी तैयारियों को पूर्ण करने तथा आवश्यक संख्या में ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सीएसी वीएलई, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने छुटे हुए अधिक से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने तथा राशन कार्ड ई-केवाईसी कार्य पूर्ण करने के भी निर्देश दिये हैं।

कलेक्टर ने महाअभियान के दिन अधिकारियों को शिविर स्थलों में जाकर निरीक्षण करने तथा आसपास में स्थित शासकीय राशन दुकान, आंगनबाड़ी केन्द्र, अस्पताल, स्कूल एवं आश्रम-छात्रावासों का भी निरीक्षण करने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि 7 जुलाई को आयोजित शिविर में 7 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड निर्माण और 25 हजार से अधिक राशन कार्डो के ई-केवाईसी के कार्य किये गये थे। जिला प्रशासन द्वारा छुटे हुए लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पुनः 27 जुलाई को शिविर लगाया जायेगा। दोनों कार्य शिविर स्थल में होने से लोगों को सहुलियत होगी।