हनुमान जन्मोत्सव पर मैनपुर में निकली भव्य शोभायात्रा, मंदिर में उमड़ा आस्था का जन सैलाब
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- हनुमान भक्ति में सराबोर मैनपुर नगर सहित क्षेत्र का कोना कोना
गरियाबंद । तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित पूरे विकासखण्ड क्षेत्र में आज मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया ग्राम हरदीभाठा में विशेष पूजा अर्चना के बाद भंडारा महाप्रसादी का आयोजन किया गया एवं श्रीराम सेना एवं समस्त अंचल वासियों द्वारा शाम को विशाल शोभायात्रा निकाली गई। रथ में हनुमान जी की विशाल प्रतिमा के साथ यह शोभायात्रा प्रमुख मार्ग होते हुए बस स्टैंड मैनपुर हनुमान जी के मंदिर पहुंची जहां विशेष पूजा अर्चना किया गया एवं प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर रथ में हनुमान जी की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर आकर्षक साजसज्जा के साथ शोभायात्रा निकाली गई है। वही दूसरी ओर बस स्टैंड हनुमान मंदिर व गांव गांव में हनुमान जी के मंदिर में आज विशेष पूजा अर्चना के साथ हनुमान जी का श्रृंगार कर नई पोषाक धारण करवाई गई और जगह जगह रामायण पाठ के साथ हनुमान चालीसा की चौपाई गुंजायमान हुई। मंदिरों में पूजा अर्चना करने भारी भीड़ लगी रही।
मैनपुर नगर में श्री रामसेना हिन्दु संगठन के द्वारा हनुमान मंदिर मे विेशेष पूजा अर्चना के साथ महाआरती का आयोजन किया गया साथ ही खीर, फल वितरण प्रसाद वितरण, शरबत वितरण किया गया। नगर स्थित बस स्टैण्ड, मुख्य मार्गो एवं हनुमान जी के मंदिर को चारो तरफ भगवा ध्वज व तोरण पताकों के साथ श्रीराम सेना हिन्दु संगठन मैनपुर द्वारा विद्युत झालरों से सजाया गया है। हनुमान जन्मोत्सव पर्व के चलते नगर सहित क्षेत्र मे धार्मिकमय महौल देखने को मिला।
- जिडार एवं देहारगुडा मंदिर में उमड़ा श्रध्दा का सैलाब
तहसील मुख्यालय मैनपुर से पांच किलोमीटर दुर ग्राम जिडार एंव देहारगुडा हनुमान मंदिर में आज विशेष पुजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति समृध्दि और खुशहाली के लिए कामना किया गया। इस दौरान पुरे गांव के साथ क्षेत्र के लोग सुबह से रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है, यहां अपार श्रद्धालुओं की भीड़ तथा हजारों भक्तों के लिए भण्डारा भोजन की व्यवस्था किया गया है। मंदिर में पुजा अर्चना करने श्रध्दा का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। देर रात तक रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है।
तहसील मुख्यालय मैनपुर से 3 किलोमीटर दूर क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल पैरी उदगम स्थल भाठीगढ़ शिव मंदिर के पुजारी माखनदास वैष्णव द्वारा हनुमान जी के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर शाम 7 बजे विशाल शोभा यात्रा निकल गई है। इस शोभायात्रा में धूमाल और गाजे-बाजे के साथ भक्तगण जमकर थिरक रहे हैं। चारों तरफ जय श्री राम -जय हनुमान की जयकारे लग रहे हैं और और विशाल झांकी निकाली गई है। हनुमान के वेशभूषा में विशाल झांकी को देखने पूजा अर्चना करने लोग उमड़ रहे हैं। भारी भीड़ शोभायात्रा के साथ जय जय श्री राम के नारे लगाते हुए पूरे भाठीगढ़, हरदीभाटा एवं मैनपुर नगर का देर रात तक भ्रमण किया जाएगा। भारी आतिशबाजी के साथ शोभा यात्रा में सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र भर के लोग शामिल हुए हैं और फूलों की बारिश किया जा रहा है। जगह-जगह शोभा यात्रा का पटाखे फोड़ आतिशबाजी के साथ स्वागत किया जा रहा है। पूरा क्षेत्र का माहौल धार्मिक में नजर आ रहा है,मैनपुर ब्लांक के झरगाव अमलीपदार गोहरापदर में भी कलश यात्रा शोभायात्रा निकाली गई।