सड़क और भवन मरम्मत के लिए मिलेगा अनुदान : मल्लिक
पूर्त्त मंत्री प्रफुल्ल मल्लिक ने किया बाढ़ प्रभावित अंचल का दौरा
बलांगीर। पूर्त्त मंत्री प्रफुल्ल कुमार मल्लिक ने बलांगीर जिला का दौरा पर आकर कुछ दिन पहले जिला में आयी बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया। साथ ही समीक्षा बैठक की। समीक्षा के बाद मंत्री श्री मल्लिक ने कहा कि बाढ़ के चलते क्षतिग्रस्त हुए सभी सड़क एवं बिल्डिंग की मरम्मत के लिए अनुदान दिया जाएगा। साथ ही जल्द ही बलांगीर एवं पाटनागढ़ बाइपास को लेकर भुवनेश्वर में विशेष समीक्षा की जाएगी। गौरतलब है कि बुधवार को कालाहांडी जिला की समीक्षा करने के बाद मंत्री श्री मल्लिक टिटिलागढ़ पहुंचे थे। टिटिलागढ़ में भूमिगत पुल का उद्घाटन किया। वहां पर महिला एवं शिशु कल्याण विभाग मंत्री टुकुनी साहू के साथ बाढ़ प्रभावित गुड़भेला एवं देवगां का दौरा किया। मंत्री श्री मल्लिक ने गुड़भेला ब्लॉक के तुषरा नगर निकाय की सड़क एवं गुड़भेला सड़क, देवगां ब्लॉक के धंडामाल एवं अर्डा, बलांगीर ब्लॉक के कुडासिंहा सड़क को हुए नुकसान को देखा था। इस परिदर्शन के समय पूर्त्त विभाग के अधीक्षण यंत्री र्इं।
उमेश चंद्र मिश्र, निर्वाही यंत्री र्इं। नलिनीकांत दास, सहायक निर्वाही यंत्री र्इं। मनोज महानंद ने सहयोग किया। इसके बाद स्थानीय एनएचएम सभाकक्ष में एक जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की। जिलाधीश अरिंदम डाकुआ के संयोजन में आयोजित इस बैठक में पूर्त्त मंत्री प्रफुल्ल मल्लिक, महिला एवं शिशु कल्याण विभाग मंत्री टुकुनी साहू, सांसद संगीता कुमारी सिंहदेव, बलांगीर विधायक नरसिंह मिश्र, लोइसिंह विधायक डॉ। मुकेश महालिंग, पाटनागढ़ विधायक सरोज कुमार मेहेर, जिला परिषद अध्यक्षा भारती महानंद एवं उपाध्यक्ष पांडव साहू उपस्थित थे। बैठक में बाढ़ से हुए नुकसान की रिपोर्ट पेश की गई। इस दौरान बलांगीर एवं पाटनागढ़ बाइपास प्रसंग को लेकर संगीता सिंहदेव एवं विधायक नरसिंह मश्र नाराजगी जाहिर की। नरसिंह मिश्र के सवाल उठाया कि रिंग रोड़ के लिए प्रति एकड़ पांच करोड़ रुपये दिया गया है, जबिक बाइपास के लिए सरकार ने क्यों मुंह फेर लिया है। लोगों की सुरक्षा के लिए तुरंत बाइपास का काम आरंभ करने के लिए सांसद श्रीमती संगीता सिंहदेव एवं विधायक मिश्र ने मांग की। इसके जवाब में मंत्री श्री मल्लिक ने बहुत जल्द भुवनेश्वर में एक बैठक कर इसका समाधान करने का आश्वासन दिया। इसी प्रकार विधायक डॉ। महालिंग ने कपासिरा से सालेभटा, आगलपुर, दीप्तिपुर, से होकर पदमपुर तक एक बड़ी सड़क को पूर्त्त विभाग के टेकआॅफ करने का प्रस्ताव दिया था। इस समीक्षा बैठक में जिला के सभी अधिकारी उपस्थित थे।