आरएसपी टीम का अंतर जिला साइक्लिंग चैंपियनशिप-2019 में शानदार प्रदर्शन
राउरकेला। राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की साइक्लिग टीम ने 38वीं अंतर जिला साइक्लिंग चैंपियनशिप-2019 में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। भद्रक के सरदापुर में आयोजित प्रतियोगिता में राज्य के कई जिलों के प्रतिभागियों शामिल हुए।

विजेता टीम इस वर्ष के अंत में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेगी। आरएसपी की तीन सदस्यीय टीम ने कुल 6 पदक हासिल किए। जिसमें चार स्वर्ण और दो रजत शामिल है।रोहित हेंब्रम ने 10 किलो मीटर व्यक्तिगत रोड टाइम में दो स्वर्ण पदक और अंडर-18 वर्ग में 10 किमी के स्क्रैच इवेंट में भाग लिया।इसी प्रकार चिन्मय जेना ने 10 किमी व्यक्तिगत रोड ट्रायल में स्वर्ण पदक और अंडर-16 वर्ग में 10 किमी स्क्रैच स्पर्धा में रजत पदक जीता। टीम के अन्य सदस्य आदित्य सिंह ने अंडर-23 वर्ग में क्रमश: 10 किमी व्यक्तिगत रोड ट्रायल और 10 किमी स्क्रैच इवेंट में एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता। सुशील दास टीम के कोच थे।जबकि निहार रंजन जेना टीम के मैनेजर थे।
