Recent Posts

December 17, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रतिभा का प्रदर्शन कर ग्रीन गार्डन स्कूल के बच्चों ने जीता खिताब

Green Garden School children won the title by showcasing talent

राउरकेला। राउरकेला रेलवे स्टेशन के पास स्थित सिटी इंग्लिश स्कूल में आॅल ओडिशा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय शिशु महोत्सव महक-2019 संपन्न हो गया है। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के बीच विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के साथ विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। जिसमें शहर के ग्रीन गार्डेन स्कूल के बच्चों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

Green Garden School children won the title by showcasing talent

कार्यक्रम में जिला भर से 42 से भी अधिक स्कूल शामिल हुए थे, जिनमें इन स्कूली बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता समेत अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं में ग्रीन गार्डेन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपना परचम लहराते हुए जिला स्कूल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इस अवसर पर अतिथियों के रूप में राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक, जिला शिक्षा अधिकारी रंजन कुमार गिरी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी राजश्री पटनायक ने शामिल होकर छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया। अतिथियों ने बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिये पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने का परामर्श दिया। वहीं इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिये एसोसिएशन को बधाई भी दी। विधायक शारदा प्रसाद नायक ने विजेता बच्चों में ट्राफी बांटने के साथ उन्हें जीत की बधाई भी दी। स्कूल के प्रधानाध्यापक अजय सिंह ने इस जीत का सारा श्रेय अपने शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को देने के साथ इस उपलब्धि को सामूहिक परिश्रम का परिणाम बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *