Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ग्रीन केसिंगा ने किया वृक्षारोपण

1 min read
Green Kingsa planted plantation

केसिंगा। जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण पर मुहिम शुरू की गयी, लोगों विशेषकर युवाओं में प्रकृति संरक्षण को लेकर नया जज़्बा पैदा हुआ है और लोग अब इस बात पर गंभीरतापूर्वक विचार करने लगे हैं कि जीवित रहने के लिये स्वच्छ हवा-पानी का होना कितना अनिवार्य है। इसी परिप्रेक्ष्य में कुछ स्थानीय उत्साही युवाओं द्वारा ग्रीन केसिंगा नामक संस्था का गठन कर आसपास के क्षेत्र में हरीतिमा बढ़ाने का बीड़ा उठाया गया एवं वृक्षारोपण की पहल की गयी। ग्रीन केसिंगा अध्यक्ष पिंकू परिड़ा के नेतृत्व में शीलू बारिक, बिमल बाग़, विक्रम निआल, सुनील बोहिदार, पिन्टू पटेल, पिन्टू शर्मा, मिथुन बगर्ति के अलावा पत्रकार आगा जान, समाजसेवी रमेश जेना, भाजपा नगर अध्यक्ष सत्यव्रत दास, डॉक्टर आशीष सत्पथी आदि गणमान्य लोगों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Green Kingsa planted plantation

वृक्षारोपण के प्रथम चरण में आज केसिंगा अग्निशमन कार्यालय के समीप स्थित पतरपुड़ी से लेकर काली मन्दिर तक कुल पैंसठ छायादार पेड़ लगाये गये। युवाओं का कहना था कि एकसाथ अधिक पेड़ लगाने के बजाय, कम पेड़ लगा उन्हें अच्छी तरह विकसित किये जाने पर ध्यान देना बेहतर होगा। उनके अनुसार वह लगाये गये पेड़ों के बड़ा होने तक उन पर पूरा ध्यान देंगे एवं सप्ताह में एक दिन रविवार को पेड़ों की सिंचाई भी की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *