Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राष्ट्रीय विद्यालय को हरा लायंस कबड्डी लीग पर बिसरा हाईस्कूल का कब्जा

Green Lions Kabaddi League occupied by Bisra High School

दर्जन लायंस क्लबों के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उपस्थित रह खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया
राउरकेला।लायंस क्लब आॅफ राउरकेला पानपोष की ओर से आयोजित इंटर स्कूल लायंस कबड्डी लीग में बिसरा हाईस्कूल ने राष्ट्रीय विद्यालय को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया। टूर्नामेंट में राउरकेला और आसपास के नौ स्कूलों ने हिस्सा लिया एवं उनके बीच दो दिनों तक मुकाबला चला। लायंस क्लब की प्रतियोगिता में सरकारी टाउन हाईस्कूल डेली मार्केट, जीएन खालसा स्कूल, राष्ट्रीय विद्यालय, बिसरा सरकारी हाईस्कूल, कल्याणी देवी स्कूल, सोना पर्वत हाईस्कूल, उदितनगर हाईस्कूल, पुलिस हाईस्कूल राउरकेला, उर्दू हाईस्कूल राउरकेला, विद्युत कॉलोनी हाईस्कूल राउरकेला के नौवीं एवं दसवीं कक्षा के विद्यार्थी शामिल हुए। रविवार को फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें बिसरा हाईस्कूल चैंपियन हुआ।

Green Lions Kabaddi League occupied by Bisra High School

समापन समारोह में मुख्य अतिथि लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विनोद मोहंता, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बीएन पटनायक, जी। बासुदेवन, हरदीप सिंह, जोन चेयरमैन वरुण सोमानी के अलावा अन्य लोग मौजूद थे। टूर्नामेंट में रेफरी की भूमिका बजरंग बाग ने निभायी जबकि अंपायर आशीष कुमार प्रधान, सुधाशुशेखर पात्र, स्कोरर दामोदर दास, सहायक स्कोरर त्रिलोचन नायक तथा सुशांत राउल शामिल थे।उद्घाटन समारोह में वाइस डिस्ट्रिक्ट गर्वनर दो लायन आरके सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे,जब कि लायंस क्लब आॅफ राउरकेला पानपोष के अध्यक्ष लायन राजाराम  सिंघानिया,कार्यक्रम के चेयर पर्सन सुब्रत सेनापति,जोन चेयरपर्शन लायन वरूण सोमानी,सचिव  लायन भरत लखानी,लायन गौतम मिश्र,लायन मनोद केजरिवाल,लायन राजेश शर्मा आदि उपस्थित रह खिलाड़ियों का हौसला बढाया। इसके आयोजन में शहर में सक्रिय दर्जन भर लायंस क्लबों ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *