Recent Posts

December 17, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गुजराती समाज महिला मंडल ने आयोजित किया जन्माष्टमी

Gujarati Mahila Mandal organized Janmashtami

कांटाबांजी। शहर के गुजराती समाज के महिला मंडल द्वारा जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में महिलाओं और बच्चों के लिए पहली बार विशेष आयोजन कर बड़े ही हर्षोल्लास के यह पर्व मनाया जा रहा है। समाज के बच्चों के लिए मंडल की और से मटकी फोड़ एवं फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। साथ ही महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ और अन्य मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किये गए।

Gujarati Mahila Mandal organized Janmashtami

मंडल द्वारा शनिवार रात्रि को कृष्ण जन्मोत्सव भी बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन में लीना व्यास, कंचन गोहिल, अनुबेन मारू, जागृति कटारिया, रोशनी गोहिल, परी सौमेया, जयन्ती सोनी, अनिता सोनी, दिव्या जडेजा, सेजल जडेजा, प्रगणा सोनी, मीना पारेख, नैना चौहान, रेखा वेगड़, नियति चौहान एवं समस्त गुजराती समाज महिला मंडल प्रमुख भूमिका का निर्वहन कर रही हैं।कार्यक्रम में गुजराती समाज एवँ समाज के सभी परिवारों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *