Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गुजराती सनातन समाज ने शरद पूर्णिमा मनाया

Gujarati Sanatan Samaj celebrated Sharad Purnima

अंताक्षरी व रास गरबा-डांडिया संग मनाया शरदा पूर्णिमा
राउरेकला। गुजराती सनातन समाज की ओर से पारंपरिक रूप से  शरदपूर्णिमा गुजराती भवन में मनाया गया। शाम सात बजे से रात साढे 12 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम रास गरबा व डांडिया का कार्यक्रम चला। इस कार्यक्रम की प्रेरणा श्रोत श्रीमति मंजूला बेन कक्कड़ तथा उनके परिवार के अतुल ककड़ तथा हिना ककड़ ने माता लक्ष्मी की तस्वीर के  समक्ष दीप प्रज्जलित कर आरंभ किया।विभिन्न ग्रुप ने यहां आयोजित अंताक्षरी में हिस्सा लिया। कुल 11 टीमों के 66 लोग अंताक्षरी में भाग लिया था।अंताक्षरी के पांच राउंड के बाद में पहला,दूसरा तथा तीसरे पुरस्कार की घोषणा की गयी।

Gujarati Sanatan Samaj celebrated Sharad Purnima

संचालन समिति की अंकिता बेन मेहता द्वारा अंताक्षरी का संचालन किया गया।इस कार्यक्रम के बाद ं सनातन समाज के राजेश भाई जोशी, किशोर भाई टांक तथा परीमल भाई टक्कर द्वारा मंजूला बेन को पुष्प दे कर सम्मानित किया गया।ततपश्चात देवेंद्र भाई राठोर द्वारा मंजूला बेन के सामाजिक जीवनी पर विस्तृत जानकारी दी गई।जिसमें मंजूला बेन की सात वर्षो से गुजराती समाज के साथ जुड़े होने तथा राउरकेला गुजराती महिला मंडल के फाउंडर हैं। विभिन्न मंडलों द्वारा रास गरबा की प्रस्तुति दी गई। सुस्वादु भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम क ो सफल बनाने के लिए ज्योतिश भाई जोशी, जितेश भाई टक्कर, उमंग जोश्ी, जयमंत अजमेरा, भुपेश जोशी, नवीन जोशी का सहयोग रहा। अतुल भाई कक्कड़ ने सनातन समाज कीओर से सभी का धन्यवाद अर्पण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *