Recent Posts

February 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गंडा समाज ने आयोजित किया नुआंखाई भेंटघाट

Gunda Samaj organized Nuankhai bhadaghat

ब्रजराजनगर। ब्रजराजनगर तेलेनपाली शास्त्रीनगर गंडा समाज की ओर से टाउन हाईस्कूल खेल मैदान में नुआँखाई भेंटघाट का आयोजन किया। कार्यक्रम से पूर्व मुख्य अतिथि प्रसिद्ध गायक पद्मश्री डॉ। जितेन्द्रीय हरिपाल का गोपबंधु चौक पर स्वागत किया।

Gunda Samaj organized Nuankhai bhadaghat

उन्हें सभास्थल तक लाया गया। सभा मंच पर श्री हरिपाल समाज की ओर से सम्मानित किया गया। शास्त्रीनगर गंडा समाज अध्यक्ष अर्जुन महानंद ने सभी का स्वागत किया एवं अतिथियों का परिचय करवाया। मुख्यवक्ता प्रोफेसर रमेश चंद्र महानंद ने नुआँखाई समाज एवं संस्कृति पर प्रकाश डाला। गंडा समाज विकास परिषद अध्यक्ष लक्ष्मीचरण पाल, बरगढ़ जिला में बीडीओ के तौर पर कार्यरत शरत बाग, अधिवक्ता त्रिनाथ गुआल, एसटी एससी संघ अध्यक्ष निहाल सिंह मंचासीन थे। कार्यक्रम के संयोजक तथा संगठक नृप तांडिया ने कार्यक्रम का संचालन किया। संतोषी जयपुरिया, रुबी तंती, चंदरी जयपुरिया ने उद्घोषक का कार्य निर्वाह किया था। इस कार्यक्रम में अंचल के सैकड़ों पुरुष, महिला एवं बच्चे उपस्थित थे। सभा के बाद  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया  गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *