Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आईसीए कम्प्यूटर संस्थान में समारोहपूर्वक गुरू दिवस मनाया गया

Guru Day celebrated at ICA Computer Institute

राउरकेला।शहर के उदित नगर स्थित अग्रणि कम्प्यूटर संस्थान आईसीए में गुरू दिवस श्रद्धापूर्ण भाव में मनाया गया। आईसीए कम्प्यूटर के डायरेक्टर ज्ञान रंजन दास व शिक्षकों को छात्रों ने केक काटकर बधाई दी।

Guru Day celebrated at ICA Computer Institute

ज्ञान रंजन दास व शिक्षकों ने छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए गुरू दिवस की महिमा पर  प्रकाश डाला।गुरू दिवस कार्यक्रम में अनूप साहू,काउंसलर ललीया सेमली साहू,शिक्षक करण पाटर,संजीव सिन्हा ,निकिता बारिक,त्रिलोचन बेहरा,नियती साहू उपस्थित थे।छात्रों ने नंदिता पसायत,मनिषा प्रधान,प्रिती मांझी,ज्योति साहू,सुमन साहू,रोहन कुमार,देव प्रसाद महापात्र आदि उपस्थित रहकर गुरूओं से आर्शिवाद ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *